इविवि छात्रसंघ आंदोलन समर्थन में पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण


प्रयागराज में आयोजित उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावी मीडिया कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण आज सुबह 11 बजे छात्रसंघ भवन पहुंचे व बीते साल से अनवरत चल रहे छात्रसंघ आंदोलन के समर्थन में आवाज बुलंद किया। बताते चले कि चंद्रशेखर रावण राजनीतिक सक्रियता के बीच अब युवाओ व छात्रों के बीच अपनी पकड लगातार मजबूत करने में लगे है और इसी बीच वह कल देर शाम बाबा साहब अंबेडकर छात्रावास सलोरी में आयोजित कार्यक्रम में भी पहुंचे व छात्रों को संबोधित किया।



सुबह छात्रसंघ भवन पर पहुंचते ही सैकड़ो छात्रों ने उनका स्वागत किया उसके उपरांत शहीद लाल पद्मधर को माल्यार्पण कर अपने संबोधन का शुरुआत किया संबोधन में उन्होंने कहा कि "इलाहाबाद विश्वविद्यालय सिर्फ राजनीतिक ही नही, संघर्ष की भी नर्सरी है, इसका इतिहास व गाथा किसी से अछूता नहीं है। लेकिन छात्रसंघ पर प्रतिबंध लगाना, छात्र समुदाय व भावी भविष्य को दबाने जैसा है। छात्रसंघ के आंदोलन का वह समर्थन करते है व जब भी छात्र समुदाय याद करेगा वह एक आवाज पर उपस्थित रहेंगे।"



कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्रनेता जितेंद्र धनराज ने कहा कि सामाजिक रूप से सशक्त लोग अगर हम छात्र समुदाय का समर्थन करने आते है तो हमे नैतिक रूप से बल मिलता है और हमलोग और भी मुखरता से आवाज उठाते है। कार्यक्रम में वरिष्ठ छात्रनेता अजय यादव सम्राट, राहुल पटेल, हरेन्द्र यादव, मुब्बसिर हारून, सोनू कात्या, पंकज सोनकर, बीरेन्द्र विद्यार्थी, मसूद अंसारी, नवनीत यादव, शिवबली यादव, उपेन्द्र भारती, पूनम जी, वंदना सोनकर, रामनरेश यादव, सुशील शेखर, आनंद यादव, दीपक पटेल, वीरेंद्र पटेल, रणविजय वर्मा, राहुल सरोज, मुरारी यादव, विवेकानंद यादव, श्याम त्रिपाठी, रोहित कुशवाहा, कुमार मंगल, सत्यप्रकाश, अभिषेक यादव, अतीक, आशीष सरोज इत्यादि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD