इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं पर विश्वविद्यालय ने एक बड़ी अपडेट साझा की है , इस अपडेट में प्रवेश परीक्षा की तिथियों को लेकर जानकारी दी गयी है। आइये समझते हैं विश्वविद्यालय द्वारा दी गयी इस अपडेट को...
विश्वविद्यालय ने इस अपडेट में आगामी प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथियाँ बताई है , आपको बता दें कि ये जो भी तिथियाँ बताई गई हैं वे संभावित तिथियाँ हैं इसे स्प्ष्ट तिथियाँ नहीं माना जा सकता। आइये जानते हैं कि संभावित तिथियाँ क्या हैं...
विश्वविद्यालय ने जो सूचना जारी की है उसके अनुसार प्रवेश परीक्षाएं 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चलेंगी...
संभावित तिथियों में सबसे पहले चर्चा है PGAT - 2 और IPS कोर्सेज को लेकर जो ऑनलाइन माध्यम से संपन्न होनी हैं और ये परीक्षाएं 18 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को आयोजित की जाएंगी और दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी।
इसके बाद चर्चा है UGAT , BA LLB , M.Com , और LLM की जिसके लिए संभावित तिथियाँ 20 अक्टूबर और 21 अक्टूबर हैं। ये परीक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से होंगी और दो शिफ्ट में होंगी।
कुछ IPS कोर्सेज के लिए परीक्षाएं 22 और 23 अक्टूबर को भी आयोजित की जाएंगी और PGAT - 1 और LLB की प्रवेश परीक्षाएं 27 अक्टूबर को आयोजिय की जाएंगी। IPS कोर्सेज के लिए सभी परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से और LLB के लिए परीक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित होंगी साथ ही ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी...
ध्यान देने योग्य बात -
इस बात का ध्यान रखना अति आवश्यक है कि ये केवल संभावित तिथियाँ हैं एकदम से स्प्ष्ट तिथियाँ नही हैं। अगर आपको शिफ्ट और एग्जाम मोड को समझने में कोई समस्या तो निश्चिन्त रहें हम इसपर आपको अपडेट देते रहेंगे साथ ही जब आपका प्रवेश पत्र जारी होगा तो उसपर आपको शिफ्ट से जुड़ी जानकारी स्प्ष्ट हो जाएगी।
नई सूचना के अनुसार PGAT -1 और LLB की प्रवेश परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है जिसकी पूरी जानकारी आप नीचे दी गयी पोस्ट में ले सकते हैं।
ऑफिसियल सूचना : यहाँ देखें