इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए क्या आपने भी आवेदन किया है? अगर हाँ तो कहीं आप उनमें शामिल तो नहीं जिनका आवेदन फॉर्म भरते समय कुछ गड़बड़ हो गया मतलब कि कहीं आपके फॉर्म में भी कोई त्रुटि तो नहीं रह गयी?अगर रह गयी तो आप अपनी उस त्रुटि को सुधार सकते हैं , कैसे? जानिए आगे...
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने उन अभ्यर्थियों को फॉर्म में सुधार करने का मौका दिया है जिनके फॉर्म में कोई त्रुटि रह गयी है और इसके लिए विश्वविद्यालय ने एक फॉर्म जारी किया है जिसे अभ्यर्थी भरकर अपने फॉर्म में सुधार करवा सकते हैं...
कैसे करवाएं सुधार?
फॉर्म में आप सुधार दो माध्यमों से करवा सकते हैं पहला माध्यम यह कि अगर आप इलाहाबाद विश्वविद्यालय के आस पास के क्षेत्र से हैं और ऑफलाइन जाने में सक्षम है तो आप नीचे एक फॉर्म दिया गया है जिसे डाउनलोड कर और प्रिंट निकलवाकर उसे भरकर आप इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रवेश भवन पर जमा कर सकते हैं , इसके अलावा यदि आप बाहर किसी जिले , राज्य या क्षेत्र से हैं और ऑफलाइन नहीं जमा कर सकते तो भी आपको वही फॉर्म जो नीचे दिया गया है उसे डाउनलोड कर प्रिंट करवाकर फिर भर कर विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए ईमेल पर भेजना होगा जिसके बाद आपके फॉर्म में बदलाव किया जा सकेगा...
ध्यान देने योग्य बात
यदि आप कोर्स या केटेगरी में बदलाव करना चाहते हैं तो बदलाव संभव नहीं होगा , उदाहरण के लिए यदि आपने बीए कोर्स के लिए फॉर्म भरा था और अब आप उसे बदलकर बीएससी करना चाहते हैं तो यह संभव नहीं होगा...
फॉर्म डाउनलोड यहाँ से करें : DOWNLOAD FORM
प्रवेश से जुड़ी किसी भी जानकारी या सहायता के लिए आप हमसे +917054459512 पर सम्पर्क कर सकते हैं...