एयू : खुलेगी ऑफलाइन क्लास, लाइब्रेरी व हाॅस्टल, परीक्षाएँ व टेस्ट ऑनलाइन ही


इलाहाबाद विश्वविद्यालय में महीनों से चल रहे ऑफलाइन क्लासेज के माँग को देखते हुए इविवि प्रशासन ने आज शाम ऑधिकारिक सूचना जारी किया है जिसमे बताया गया है कि परास्नातक द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के लिए 1 अक्टूबर से ऑफलाइन क्लासेज का संचालन होगा। बाकि अन्य का संचालन ऑनलाइन मोड में ही होगा।


हाॅस्टल व लाइब्रेरी भी खुलेंगे 

कुलसचिव द्वारा जारी नोटिफिकेशन में परास्नातक व शोध छात्रों के लिए हाॅस्टल अलाॅटमेंट करने की प्रकिया शुरू करने की भी बात हाॅस्टल में उपलब्धता व नियम पर करने की बात कही है जिसका देखरेख डीन छात्र कल्याण अधिकारी (DSW) देखेंगे। साथ ही परास्नातक द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के लिए व शोध छात्रों के लिए ही अभी लाइब्रेरी भी खोली जाएगी।


सख्त होंगे कोविड के नियम कानून 

ऑफलाइन प्रकियाओं को देखते हुए कोविड के नियमों के पालन के लिए भी जारी नोटिफिकेशन में बात की गयी है। क्लासेज, हाॅस्टल व लाइब्रेरी के लिए मास्क व सैनिटाइजेशन तथा अन्य प्रोटाकाॅल सख्ती से मानने की बात कही गयी है। यहाँ तक कि लाइब्रेरी के लिए तो आई.कार्ड के साथ-साथ फाइनल वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट भी अनिवार्य बताया गया है।


प्रस्तावित परीक्षाएँ व टेस्ट ऑनलाइन ही 

ऑफलाइन क्लासेज की सूचना व परास्नातक व प्रोफेशनल कोर्सेज के अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा स्थगित सूचना के कालानुक्रम से यह संशय बन गया कि क्या अब परीक्षाएँ भी ऑफलाइन होंगी। लेकिन देर शाम हमारे टीम से बात करते हुए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से यह सूचना प्राप्त हुई कि आगामी प्रस्तावित परीक्षाएँ व टेस्ट ऑनलाइन मोड में ही होंगे।

ऑफिसियल सूचना : यहाँ से देखें

महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन सिस्टम को सक्रिय जरूर कर लें साथ ही यूट्यूब पर हमारे चैनल Allahanad University Family को भी सब्सक्राइब करिए...

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD