हम बात कर रहे हैं इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मौजूद "Student Feedback Form" लिंक के बारे में जो वेबसाइट के सबसे ऊपरी हिस्से पर स्थापित किया गया है...
क्या है "Student Feedback Form"
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए गए इस लिंक का मुख्य उद्देश्य है विद्यार्थियों से सुझाव लेना और उन सुझावों पर अध्ययन कर संभव बदलाव करना , विद्यार्थियों से यह आशा की जाती है कि वे इस फॉर्म का उपयोग कर अपनी बातें विश्वविद्यालय तक पहुँचायें , विद्यार्थी अपनी कोई शिकायत भी इस फॉर्म को भरकर विश्वविद्यालय तक पहुँचा सकते हैं।
कोई सुझाव या समस्या है तो करिये इस फॉर्म का प्रयोग
इस फॉर्म में जो भी विद्यार्थी से जानकारी माँगी जाती है उसको भरकर विद्यार्थी अपनी शिकायत या कोई सुझाव भेज सकता है , अगर आपको भी कोई शिकायत है या कोई सुझाव देना है तो इस फॉर्म का इस्तेमाल आप अवश्य करें , आप यहाँ क्लासेज और कैंपस इत्यादि को लेकर रेटिंग भी दे सकते हैं...
अपनी बातें पहुँचाने का अच्छा विकल्प
विश्वविद्यालय द्वारा ये पहल बेहद सराहनीय है और एक अनूठा कदम भी , सामान्य तौर पर इस तरह से अन्य विश्वविद्यालय विद्यार्थियों से फीडबैक जैसे कोई माँग नहीं करते...
कैसे पहुँचायें अपनी बात
अपनी बात विश्वविद्यालय तक पहुँचाने के लिए सबसे पहले आपको https://www.allduniv.ac.in/student-feedback पर क्लिक करके विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाना होगा और वहाँ जो भी जानकारी माँगी जा रही उसे भरकर अपना सुझाव भी लिखें और अंत में फॉर्म को सबमिट करें...
फीडबैक फॉर्म : लिंक