इविवि बीएड और एमएड प्रवेश परीक्षा का ऐसा होगा प्रश्नपत्र

 


इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएड या एमएड करने की मंशा है तो आपको प्रवेश परीक्षा देनी पड़ेगी और प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण है यह समझना कि बीएड और एमएड की प्रवेश परीक्षाएं जिसे इलाहाबाद विश्वविद्यालय आयोजित करता है उसका प्रश्नपत्र कैसा होता है? और किस तरह से और कहाँ से प्रश्न आते हैं? क्या स्तर होता है प्रश्नों का? तो चलिए समझते हैं कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय बीएड और एमएड प्रवेश परीक्षाओं का प्रश्नपत्र कैसा होता है साथ ही अन्य महत्वपूर्ण बिंदु भी जिसे जानना आपके लिए आवश्यक है...

बीएड प्रवेश परीक्षा का प्रश्नपत्र - 

बीएड प्रवेश परीक्षा में केवल आपको एक ही प्रश्नपत्र हल करना होगा जो दो भागों में विभक्त होगा और इसके लिए आपको 2 घण्टे का समय दिया जाएगा , प्रश्नपत्र में कुल 150 प्रश्न होंगे और कुल अंक 300 होंगे।

प्रथम खंड - हिंदी भाषा बोध के 20 प्रश्न , अंग्रेजी भाषा बोध के 20 प्रश्न , सामान्य ज्ञान और समसामयिक *करेंट अफेयर्स) से 20 प्रश्न , मानसिक योग्यता (रीजनिंग)के 20 प्रश्न तथा शिक्षण अभिक्षमता से 20 प्रश्न होंगे , ये 100 प्रश्न सभी के लिए अनिवार्य होंगे...

द्वितीय खंड - आपके प्रश्नपत्र का यह जो दूसरा खंड होगा वह विषय आधारित होगा प्रत्येक अभ्यर्थी को कला वर्ग , विज्ञान वर्ग या वाणिज्य वर्ग में से किसी एक को चुनकर चुने हुए वर्ग से संबंधित 50 प्रश्न हल करने होंगे...

यदि बात की जाए प्रश्नों के स्तर की तो इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम बीए , बीएससी और बीकॉम के पाठ्यक्रम पर यह आधारित होगा । यदि आसान भाषा में समझा जाए तो यह कहा जा सकता है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जो बीए , बीएससी और बीकॉम का कोर्स है उसी के स्तर के प्रश्न आपको बीएड प्रवेश परीक्षा में हल करने को मिलेंगे । यहाँ यह स्प्ष्ट कर दिया जाना जरूरी है कि यह जो प्रश्न हैं वे बीए , बीएससी , बीकॉम की प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर नहीं होगा बल्कि जो पाठ्यक्रम है विश्वविद्यालय में उसके आधार पर होगा...

कला वर्ग  में पूँछे जाने वाले प्रश्न इतिहास , भूगोल , राजनीति शास्त्र , अर्थशास्त्र , हिंदी साहित्य , अंग्रेजी साहित्य , संस्कृत1 साहित्य विषयों से संबंधित होंगे और विज्ञान वर्ग में पूँछे जाने वाले प्रश्न भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान , गणित , जंतु विज्ञान तथा वनस्पति विज्ञान से संबंधित होंगे इसके साथ ही वाणिज्य वर्ग वालों से वाणिज्य से जुड़े प्रश्न पूँछे जाएंगे जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय बीकॉम स्तर का होगा...

सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न भारतीय सामाजिक जीवन , इतिहास , आर्थिक विकास , पंचवर्षीय योजना , शिक्षा नीति , साहित्य , संविधान , खेलकूद , पर्यावरण , स्वस्थल , भूलेख इत्यादि से संबंधित होंगे...


मानसिक योग्यता (रीजनिंग) से संबंधित प्रश्न तार्किक योग्यता , संबंधात्मक चिंतन , संख्या श्रेणी , आगमनात्मक निगमनकता , संकेत रूपांतर , स्थागन संबंध , अभूर्त चिंतन वर्गीकरण इत्यादि से संबंधित होगा...


एमएड प्रवेश परीक्षा का प्रश्नपत्र - 

एमएड प्रवेश परीक्षा भी कुल 150 प्रश्न पूँछे जाते हैं और समय 2 घण्टे का दिया जाता है और कुल अंक 300 होते हैं। 

यदि बात की जाए प्रश्नपत्र की तो हिंदी भाषा बोध से 10 प्रश्न , अंग्रेजी भाषा बोध से 10 प्रश्न , समसामयिक (करेंट अफेयर्स) से 10 प्रश्न , सामान्य मानसिक योग्यता (रीजनिंग) से 20 प्रश्न और 100 प्रश्न विषय आधारित जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बीएड पाठ्यक्रम पर आधारित होते हैं...


ध्यान देने योग्य बात - प्रश्नों की संख्या बीएड और एमएड प्रवेश परीक्षाओं में अलग अलग जरूर है लेकिन दोनों प्रवेश परीक्षाओं में खंड प्रथम में पूँछे जाने वाले प्रश्नों के कठिनाई का स्तर लगभग एक जैसा ही है...

तमाम महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए हमारे वेबसाइट को निरंतर देखते रहें साथ ही हमारे नोटिफिकेशन सिस्टम को सब्सक्राइब अवश्य करें...

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD