विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए आपको देनी होती है प्रवेश परीक्षा और प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है आपका चयन जिसका जितना ज्यादा अंक उसके प्रवेश के उतने आसार ज्यादा , प्रवेश परीक्षा में बेहतर अंक पाने के लिए सबसे पहले आपको ये समझना होगा कि आपको पढ़ना क्या है मतलब कि प्रवेश परीक्षा का प्रश्नपत्र कैसा होता है , तो इस पोस्ट में हम आपसे यही बात करने वाले हैं कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का प्रश्नपत्र कैसा होगा। यहाँ आपको बताते चलें कि इस पोस्ट में केवल हम स्नातक प्रवेश परीक्षा जिसे यूजीएटी कहते हैं केवल उसी के प्रश्नपत्र पर चर्चा करेंगे अन्य पाठ्यक्रमों के प्रश्नपत्र भी आपको यहाँ मिल जाएंगे फिलहाल चलिए समझते हैं यूजीएटी का प्रश्नपत्र कैसा होता है...
बीए , बीपीए और बीएफए का प्रश्नपत्र
बीए , बीपीए और बीएफए इन तीनों कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए आपको एक ही एग्जाम देना पड़ता है यदि आसान भाषा में कहा जाए तो बीपीए और बीएफए में प्रवेश लेने के लिए भी आपको बीए की ही प्रवेश परीक्षा देनी होती है लेकिन इस परीक्षा के बाद बीपीए और बीएफए वालों को प्रयोगात्मक परीक्षा भी देनी पड़ती है जो बीए वालों को नहीं देनी पड़ती , बीपीए और बीएफए वालों को प्रवेश परीक्षा के बाद विश्वविद्यालय में संबंधित विभाग जाकर प्रयोगात्मक परीक्षा देनी होती है , चलिए समझते हैं कि प्रश्नपत्र कैसा होता है...
प्रश्नपत्र कुल चार भागों में विभक्त होता है इसमें पहला भाग होता है भाषा का जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं से जुड़े 25 प्रश्न होते हैं अभ्यर्थी को हिंदी या अंग्रेजी में से कोई एक चुनकर उन 25 प्रश्नों के जवाब देने होते हैं। हिंदी या अंग्रेजी में से कोई एक ही चुनना है और आप कोई भी चुन सकते हैं यह जरूरी नहीं कि आप हिंदी मीडियम के हैं तो अंग्रेजी नहीं चुन सकते या अंग्रेजी के हैं तो हिंदी नहीं आप कोई एक चुन सकते हैं जो आपको बेहतर लगे। इसके बाद 25 प्रश्न आपसे सामान्य जागरूकता के पूँछे जाते हैं जो सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स से संबंधित होते हैं इसके बाद 25 प्रश्न आपसे सामान्य मानसिक योग्यता से पूँछे जाते हैं जो रीजनिंग से मुख्यतः संबंधित होते हैं और इसके बाद चौथा जो भाग होता है वह होता है अभ्यर्थी द्वारा चुने विषयों वाला इसमें कुल सा
8 विषय होते हैं जिसमें से अभ्यर्थी को 3 विषय चुनकर उनसे संबंधित प्रश्नों के जवाब देने होते हैं। इन साथ विषयों में इतिहास , भूगोल , नागरिक शास्त्र , अर्थशास्त्र , तर्कशास्त्र , संस्कृत , उर्दू और विजुअल आर्ट विषय शामिल हैं...
बीएससी गणित और जीवविज्ञान का प्रश्नपत्र
बीएससी में प्रवेश लेने के लिए जो प्रश्नपत्र होता है वो तीन भागों मे होता है इसमें पहला भाग भाषा का होता है जिसमें कुल 20 प्रश्न पूँछे जाते हैं इसमें अभ्यर्थी को हिंदी या अंग्रेजी में से एक चुनना होता है इसके बाद सामान्य जागरूकता से जुड़े 10 प्रश्न पूँछे जाते हैं जिसमें सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स शामिल हैं इसके बाद जो तीसरा भाग है उससे 120 प्रश्न पूँछे जाते हैं ये विषय आधारित होते हैं और इसमें भी आपको तीन विषय चुनना पड़ता है और यह निर्भर करता है कि आप किस विषय से बीएससी करना चाहते हैं जैसे यदि आप बीएससी जीव विज्ञान लेकर करना चाहते हैं तो आपको भौतिक विज्ञान के 40 प्रश्न , रसायन विज्ञान के 40 प्रश्न और जीव विज्ञान के 40 प्रश्न करने होंगे और यदि आप गणित लेना चाहते हैं तो जीव विज्ञान की जगह आपको गणित के 40 प्रश्नों के जवाब देने होंगे...
बीएससी गृहविज्ञान और बीकॉम का प्रश्नपत्र
बीएससी गृहविज्ञान के लिए प्रश्नपत्र तीन भागों विभक्त होता है इसमें पहला भाग भाषा का होता है जिसमें हिंदी या अंग्रेजी भाषा में से एक चुनकर 25 प्रश्नों के जवाब देने होते हैं इसके बाद दूसरा भाग सामान्य जागरूकता से जुड़े प्रश्नों वाला होता है जिसमें 25 प्रश्न होते हैं यह प्रश्न मुख्यरूप से सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं , इसके बाद 100 प्रश्न गृहविज्ञान से होते हैं जो गृहविज्ञान विषय से संबंधित होते हैं यह बारहवीं के गृहविज्ञान के स्तर का होता है , ठीक गृहविज्ञान के जैसे ही बीकॉम का भी प्रश्नपत्र होता है केवल तीसरा भाग जो गृहविज्ञान विषय वाला होता है वही बदलकर वाणिज्य विषय हो जाता है अर्थात पहला भाग दूसरा भाग दोनों एक जैसा ही होता है केवल तीसरा भाग जो गृहविज्ञान वाला होता है वही बदलकर कॉमर्स (वाणिज्य) वाला हो जाता है और कुल प्रश्न 100 आते हैं...
विशेष - अभ्यर्थियों को कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है उपर्युक्त सभी परीक्षाओं के लिए और कुल 150 प्रश्न हल करने होते हैं जिनका कुल पूर्णांक 300 अंकों का होता है...
नीचे कुछ ग्राफ़िक्स हैं जिनके माध्यम से भी आप परीक्षा प्रश्नपत्रों को समझ सकते हैं...