एलएलबी , बीए एलएलबी और एलएलएम कोर्सेज के लिए ऐसा होगा प्रवेश परीक्षा का प्रश्नपत्र


इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एलएलबी , बीएएलएलबी या एलएलएम में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं और प्रवेश के लिए यदि फॉर्म भर चुके हैं तो आपके लिए सबसे आवश्यक है यह समझना कि प्रवेश परीक्षा का जो प्रश्नपत्र है वह कैसा होगा , इस पोस्ट में हम इसी पर चर्चा करने वाले हैं कि एलएलबी , बीएएलएलबी और एलएलएम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का प्रश्नपत्र कैसा होगा , तो आइए समझते हैं...


एलएलबी में प्रवेश के लिए कैसा होगा प्रश्नपत्र -

एलएलबी में प्रवेश लेने के लिए जो प्रवेश परीक्षा होती है उसमें अभ्यर्थी को कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है और परीक्षा का पूर्णांक 300 अंकों का होता है इसके साथ ही यदि बात करें प्रश्नों की तो कुल प्रश्न 150 होते हैं और ये प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों के होते हैं...

अगर प्रश्नपत्र की बात करें तो प्रश्नपत्र कुल तीन भागों में बंटा होता है जिसमें पहला भाग भाषा से जुड़ा होता है और इसमें हिंदी और अंग्रेजी भाषा से प्रश्न आते हैं , अभ्यर्थी से कुलमिलाकर 50 प्रश्न पूँछे जाते हैं जिसमें हिंदी के 25 प्रश्न और अंग्रेजी के 25 प्रश्न होते हैं , अभ्यर्थी के लिए ये 50 प्रश्न अनिवार्य होते हैं। इसके बाद प्रश्नपत्र का दूसरा भाग सामान्य अभिज्ञान और साम्प्रतिक प्रकरण का होता है जिसे सामान्य भाषा में कहें तो सामान्य अध्ययन और करेंट अफेयर्स कह सकते हैं इससे कुल 50 प्रश्न पूँछे जाते हैं इसके बाद प्रश्नपत्र का जो तीसरा भाग है वह तर्कण , मानसिक क्षमता और विधिक अभिक्षमता का होता है जिसे सामान्य भाषा में रीजनिंग और लीगल एप्टीट्यूड कहते हैं इससे भी क्रमशः 25 , 25 प्रश्न पूँछे जाते हैं जो कुल 50 होते हैं। इसप्रकार से यह कुल 150 प्रश्न हो जाते हैं 50 भाग एक से 50 भाग दो से और 50 भाग तीन से जो कुल 150 होते हैं और ये सभी 2 अंक के होते हैं...


बीएलएलबी में प्रवेश के लिए कैसा होगा प्रश्नपत्र -

बीएलएलबी में प्रवेश के लिए जो प्रश्नपत्र होता है वह एलएलबी वाला ही होता है इसमें कोई भी अंतर नहीं होता है , ऊपर हमनें एलएलबी के लिए जो भी जानकारी दी है वही जानकारी आप बीएएलएलबी के लिए भी समझ सकते हैं , क्यों कि बीएलएलबी और एलएलबी में प्रवेश के लिए प्रश्नपत्र एक ही होता है...


एलएलएम में प्रवेश के लिए कैसा होगा प्रश्नपत्र -

एलएलएम में प्रवेश के लिए जो परीक्षा होगी उसका पूर्णांक 300 अंकों का होगा और कुल प्रश्न 150 होंगे हर प्रश्न 2 अंकों का होगा..

प्रवेश परीक्षा में अभ्यथी से सामान्य विधिक अभिज्ञान एवं विधिक अभिक्षमता से प्रश्न मुख्यरूप से पूँछे जाते हैं और इसके अतिरिक्त भारतीय संविधानिक विधि , विधि शास्त्र , संविदा विधि , वाणिज्यिक विधि , आपराधिक विधि , अपकृत्य विधि , हिन्दू विधि , मुस्लिम विधि , अंतरराष्ट्रीय विधि एवं मानवाधिकार , श्रम विधि और संपत्ति विधि से प्रश्न पूँछे जाते हैं..

इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें जिससे जानकारी सभी तक पहुंच सके...

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD