यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद टॉपर्स की चर्चाएं लगातार हो रही हैं और उन्हीं टॉपर्स में एक नाम है सृजन वर्मा का जो आईएएस पीसीएस का अड्डा कहे जाने वाले प्रयागराज के हैं।
सृजन वर्मा को हाल ही में घोषित हुए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 39 मिली है और अब वे आईएएस बनेंगे। इस पोस्ट में हम सृजन के बारे में तो बात करेंगे ही साथ ही बात करेंगे उनके द्वारा दी गयी सलाह के बारे में भी जो हर प्रतियोगी छात्र/छात्रा के लिए बड़े काम की है।
सृजन वर्मा प्रयागराज के आरके पुरम करबला के रहने वाले हैं , सृजन के पिता उत्तर मध्य रेलवे में विद्युत अभियंता के पद पर रह कर सेवानिवृत्त हुए हैं और माँ किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं। सृजन की शुरुआती शिक्षा 12वीं तक प्रयागराज में ही हुई है और इसके बाद इन्होनें आईएमएम धनबाद से बीटेक किया किया है। सृजन शुरू से ही अव्वल दर्जे के विद्यार्थियों में गिने जाते रहे हैं। 2018 में इन्होनें भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में टॉप करते हुए तीसरी रैंक प्राप्त की थी और 2018 के बाद से ही सिविल सेवा की ओर रुख किया।
सृजन वर्तमान में भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के तहत भारतीय रेलवे में नौकरी कर रहे हैं और अब उन्होंने एक लंबी छलांग मारी है और ऐसी छलांग जिसकी मंशा हर विद्यार्थी की जरूर होती है।
सृजन की क्या थी डेली रूटीन
सृजन ने बातचीत के दौरान अपने रूटीन की चर्चा की जिसमें उन्होंने बताया कि वो सुबह 7 बजे लाइब्रेरी जाया करते थे और रात 10 बजे वापस आया करते थे। कोविड के ज्यादा संक्रमण के कारण जब लॉकडाउन हुआ तो घर पर ही रहकर तैयारी किया करते थे। उन्होनें विद्यार्थियों के लिए कहा कि 15 घंटे मैं पढ़ाई नही करता रहता था लेकिन अपनी तैयारी से जुड़े मुद्दों पर ही लगा रहता था।
तैयारी के लिए क्या कोचिंग जरूरी
सृजन ने बताया कि जो लोग बिना कोचिंग के सफल न होने की बात करते हैं वे एकदम से सही तो नही हैं लेकिन कुछ मायनों में सही है। कोचिंग को लेकर इतना ही है कि अगर आपके पास कोई मार्गदर्शक है जो आपको बता सकता है कि क्या पढ़ना है , कैसे पढ़ना है और कितना पढ़ना है तो आपको कोचिंग की जरूरत नही लेकिन अगर आपको मार्गदर्शन कहीं से मिल सकता है तो कोचिंग जरूरी नही।
प्रयागराज के प्रतियोगियों के लिए क्या कहा?
प्रयागराज सहित हर प्रतियोगी के लिए सृजन ने सलाह दी कि ऐसे जगह पर रहें जहाँ शांति हो जहाँ आपकी एकाग्रता बाधित न हो और सोशल मीडिया का इस्तेमाल बड़ी समझदारी से करें क्यों कि टेक्नोलॉजी का प्रयोग आपके काम का है लेकिन टेक्नोलॉजी का सही प्रयोग होना चाहिए।
स्टडी मैटेरियल्स को लेकर कही बड़ी बात
सृजन ने स्टडी मैटेरियल्स को लेकर कहा कि इंटरनेट आपका सबसे बड़ा साथी है लेकिन यूट्यूब , टेलीग्राम इत्यादि का सही उपयोग करें जिससे आपको लाभ हो सकारात्मक उपयोग करना सबसे ज्यादा जरूरी इसके अलावा पत्र पत्रिकाएं भी पढ़ें। करेंट अफेयर्स के लिए हर दिन न्यूज़ इत्यादि पढ़ें हो सके तो नोट्स भी तैयार करें ऐसा नोट्स जो आप स्वयं अच्छे से समझ सकें। शुरुआत करने के लिए एनसीईआरटी सबसे बेहतर रिसोर्स है।
अगर आप भी कर रहे हैं सिविल सेवा की तैयारी तो उम्मीद है सृजन का ये अनुभव आपके बड़ा काम आएग , हो सके तो अपने साथियों से शेयर भी जरूर करें...