एयू : स्नातक छात्रों के ऑफलाइन कक्षा संचालन के लिए रात में भी धरना जारी


आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ऑफलाइन बहाली हेतु जारी अनिश्चितकालीन धरने का दूसरा दिन भी जारी रहा। बताते चले कि छात्र काफी दिन से विश्वविद्यालय की ऑफलाइन बहाली हेतु लगातार ज्ञापन के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग कर रहे थे कि क्लासेज ऑफलाइन तरीके से खोला जाए। जिसको संज्ञान में लेते हुए धरने के पहले दिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने कल गाइडलाइंस जारी कर परास्नातक द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के लिए 1 अक्टूबर से खोलने की बात कही है। लेकिन स्नातक के कक्षाओं को स्थिति को देखते हुए दशहरे के बाद खोलने की बात चीफ प्राॅक्टर ने कही है। छात्र व छात्रनेता इस पर पूरी तरह संतुष्ट नही है व अनिश्चितकालीन धरने पर है। उनका कहना है कि जब तक स्नातक के लिए भी ऑफलाइन क्लासेज बहाल नही होती वह नही उठेंगे।



धरने में शामिल छात्रनेता सत्यम कुशवाहा ने कहा कि जब यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करने के लिए अधिकृत कर दिया है तो आखिर कौन सा कारण है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विश्वविद्यालय में ऑफलाइन संचालित नहीं किया जा रहा है। छात्र हरिओम सोमवंशी कहते है कि जब अन्य विश्वविद्यालय में ऑफलाइन कक्षाएं संचालित हो सकती है, इंटर कालेज खुल सकते हैं तो इलाहाबाद विश्वविद्यालय क्यों नहीं खुल सकता है। छात्र चंद्रप्रकाश व आदर्श भदौरिया ने कहा कि हम तब तक धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक विश्वविद्यालय ऑफलाइन रूप से नही खुल जाता है, हम पीछे हटने वाले नही है। इस दौरान अविनाश, आयुष प्रियदर्शी, शारश्वत नितिन भूषण, विवेक वर्मा, सनी, पवन, इंद्रजीत मौर्य, अभिषेक द्विवेदी, धर्मराज,पंकज,रिशु, अंशुरीष, शुभम,रवि, नंदिनी,  अंजेश, वैभव, धीरेन्द्र, सोम, शिवांश, अनुराग, उपेंद्र, शिवम, सिकंदर, दीपक, अनुभव आदि सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

देखिए वीडियो : 


सभी महत्वपूर्ण अप्डेट्स के लिए हमारे वेबसाइट के नोटिफिकेशन सेवा को सब्सक्राइब जरूर करें...

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD