यूपीएससी टॉपर अपूर्वा त्रिपाठी की ये बातें आपको पक्का मोटीवेट करेंगी


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने जब बीते शुक्रवार 24 सितंबर 2021 को जब परिणाम घोषित किये तो टॉपर्स की सूची में प्रयागराज से जुड़े भी कई नाम दिखे और उन्हीं नामों में से एक है अपूर्वा त्रिपाठी का नाम जिन्होंने पूरे भारत में 68वीं रैंक प्राप्त की , क्यों कि अपूर्वा की पूरी तैयारी प्रयागराज में ही हुई इसलिए अपूर्वा की यह सफलता पूरे प्रयागराज के लिए गौरव का विषय है।


कौन हैं अपूर्वा त्रिपाठी? -

अपूर्वा मूलरूप से तो गोरखपुर से ताल्लुक रखती हैं लेकिन वे प्रयागराज में वर्ष 2000 से ही रह रही हैं इसलिए उनके साथ प्रयागराज का जुड़ना बेहद लाज़मी है , अपूर्वा की शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी प्रयागराज के एमसीए सेंटेनरी स्कूल से हुई और इसके बाद इन्होनें कानपुर विश्वविद्यालय से बीटेक किया। अपूर्वा के पिता श्री दिनेश त्रिपाठी सिचाई विभाग में अधिशासी अभियंता हैं और माता गृहणी।


बिना कोचिंग प्राप्त की सफलता -

अपूर्वा ने बताया कि उन्होनें परीक्षा की तैयारी के लिए कोई भी कोचिंग नहीं की लेकिन कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से जुड़कर काफी कुछ सीखा , अपूर्वा उन लोगों के लिए सबसे सटीक और बड़ी उदाहरण हैं जो यह कहते हैं कि बिना कोचिंग सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती अपूर्वा ने करके दिखाया है और मोटिवेशन हैं उन लोगों के लिए जिनके पास कोचिंग की महंगी फीस चुकाने की हिम्मत नहीं है जो ऐसे परिवार से आते हैं जिनके पास लगन और परिश्रम के अलावा ज्यादा कुछ नहीं है। अपूर्वा ने महज एक साल से भी कम समय की तैयारी में घर पर ही रहकर इस विशाल रण में विजय प्राप्त की है यह भी स्वयं में एक बड़ी उपलब्धि है।


इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली और वीरेंद्र ओझा सर का किया जिक्र -

अपूर्वा त्रिपाठी ने जिस मुकाम को हाशिल किया है वह निश्चित ही परिश्रम और लगन का परिणाम है जिसमें केवल उनका स्वयं का सबसे बड़ा योगदान है इसके साथ ही उन्हें जहाँ से भी मार्गदर्शन मिला उसकी चर्चा भी उन्होनें बातचीत के दौरान की उन्होनें बताया इंटरनेट इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली पेज पर कुछ अनुभवी शिक्षकों और पूर्व में चयनित अधिकारियों का मार्गदर्शन मिला इसके अतिरिक्त वीरेंद्र ओझा सर का भी जिक्र उन्होनें किया , आपको बताते चलें कि वीरेंद्र ओझा सर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पुरा छात्र रह चुके हैं और वर्तमान में आईआरएस अधिकारी हैं।



इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली पर अनुभवों का खज़ाना -

आपका इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली लगातार ऐसे अनुभवी शिक्षकों और अधिकारियों के लाइव कार्यक्रम करवाता रहा है जिसमें कई ऐसे शिक्षक और अधिकारी हमनें आपके बीच लाये हैं जिन्होनें स्वयं सफ़लता प्राप्त की है , अपूर्वा ने जब तैयारी की शुरुआत की तो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली पर साझा किए गए अनुभव उनके काम आए। आगे भी हम इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे और उम्मीद करते रहेंगे कि हर कोई अपूर्वा त्रिपाठी जैसे सफलता की सीढ़ी चढ़े...


इस सहर्ष , लगन , परिश्रम और सफ़लता की कहानी को अपने साथियों के साथ शेयर करना न भूलें...

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD