इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अगर आप प्रवेश लेने के इच्छुक हैं तो जाहिर सी बात है कि आपको मालूम होगा कि प्रवेश के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है अब इस प्रवेश परीक्षा में सफल होने के लिए आपको बेहतर अंक लाने होते हैं। विद्यार्थियों के अनेकों प्रश्न होते हैं कि ऐसा क्या किया जाए कि प्रवेश परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त कर सकें तो इस पोस्ट में हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं...
सिलेबस क्या है और कहाँ मिलेगा -
कोई भी परीक्षा हो चाहे वह प्रवेश परीक्षा हो या प्रतियोगी परीक्षा अगर आप उसका सिलेबस समझ लेते हैं तो आपके लिए उस परीक्षा में सफल होने की संभावनाएं कई गुना बढ़ जाती हैं क्यों कि बिना सिलेबस आप अंधेरे में तीर चलाने जैसा ही कुछ करते हैं। सिलेबस क्या है मुख्यरूप से बीए , बीएससी , बीकॉम , बीपीए और बीएफए का इसपर हमनें विशेष पोस्ट इसी वेबसाइट पर साझा की है आप उसे देख सकते हैं जिसका लिंक हम नीचे दे रहे हैं। सबसे पहले आप सिलेबस को समझें।
परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित करने के लिए क्या करें?
बीकॉम और बीएससी अगर ये दो कोर्सेज को छोड़ दें तो आपके लिए सबसे जरूरी है कि आप सामान्य अध्ययन की विशेष तैयारी करें। सामान्य अध्ययन में मुख्यरूप से इतिहास , भूगोल , नागरिक शास्त्र , अर्थशास्त्र इनपर ख़ास ध्यान दें साथ ही सामान्य विज्ञान की भी तैयारी करें। इसके अतिरिक्त आप कमसेकम बीते एक साल के करेंट अफेयर्स को भी तैयार करें और वर्तमान में जो हाल की घटनायें हैं उन्हें भी तैयार करें ख़ासकर अंतरराष्ट्रीय संबंध से जुड़ी। आपकी तैयारी बेहतर हो सके इसके लिए आप लुसेंट की सामान्य ज्ञान पुस्तक का बड़े अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं क्यों कि लुसेंट में दी गयी जानकारी अगर आप अच्छे से पढ़ लेते हैं तो लगभग आपका 70 प्रतिशत काम हो जाता है। यह ध्यान रखें कि करेंट अफेयर्स से प्रश्न आपके ढेर सारे आते हैं। बीए , बीएफए और बीपीए वाले अभ्यर्थी चयनित विषय में (जो तीन चुनने होते हैं ) इतिहास ,भूगोल और नागरिक शास्त्र चुनें जिससे उन्हें विशेष लाभ हो सकता है क्यों कि सामान्य अध्ययन के अंतर्गत आप इन्हीं विषयों का अध्ययन कर चुके हैं।
अगर आप बीएससी और बीकॉम वाले हैं तो आपको विशेष ध्यान अपने विषयों पर देना है क्यों कि आपके ज्यादा प्रश्न वहीं से आते हैं खैर आप भी सामान्य अध्ययन और करेंट अफेयर्स तैयार करें क्यों कि ये आपके लिए बोनस का कार्य करेगा।
ये तरीका भी आजमा सकते हैं बन सकता है काम -
जैसा कि आपको मालूम है कि नेगेटिव मार्किंग है नहीं इसलिए आप पहले उन प्रश्नों को हल करें जो आपको अच्छे से आते हैं और बाद में उन प्रश्नों को भी हल करें जो आपको नहीं आते। कोशिश ये करें कि हर प्रश्न हल करें तुक्के भी लगाएं क्यों कि आपके लिए तुक्का बोनस का काम कर सकता है।
सिलेबस से जुड़ी पोस्ट पर जाने के लिए क्लिक करें - यहाँ