इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने आज शाम प्रवेश परीक्षा 2021 का विस्तृत सेड्यूल जारी किया। बताते चले कि इससे पूर्व इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने संभावित तिथियों का ऐलान किया था जिसके बाद में कुछ बदलाव भी हुआ था लेकिन अब फाइनल सेड्यूल जारी कर दिया गया है। आइए जानते है कब किस विषय की प्रवेश परीक्षाएँ होंगी, यकीन मानिए इस खबर को पढने के बाद आपको एडमिट कार्ड में सिर्फ सेंटर ही देखने की जरूरत होगी अन्यथा हर चीज आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।
दो मोड में होगी परीक्षा संपन्न
बताते चले कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षाओ को दो मोड अर्थात ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड में संपन्न कराती है जो भी विकल्प आपने आवेदन के समय चुना होगा वह विकल्प आपको मिलेगा। ऑफलाइन मोड में 2 घंटे का समय मिलता है जबकि ऑनलाइन मोड मे 2 घंटे 10 मिनट का समय मिलता है।
दो पालियों में करायी जाएगी परीक्षा
चूँकि कई प्रकार के कोर्सेज होते है और लंबे समय तक परीक्षाएँ न हो उसको देखते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षाओ को दो पाली में संपन्न कराता है। एक सुबह और दूसरा दोपहर। सुबह के पाली की रिपोर्टिंग टाइम 8 AM बजे व गेट क्लोजिंग टाइमिंग 9 AM बजे है। जबकि दोपहर के पाली की रिपोर्टिंग टाइमिंग 12.30 PM बजे व गेट क्लोजिंग टाइमिंग 1.30 PM बजे है।
गेट क्लोजिंग के आधे घंटे बाद से शुरू होगी परीक्षा
गेट क्लोजिंग के 30 मिनट बाद परीक्षाएँ शुरू होंगी अर्थात सुबह के पाली की परीक्षा 9.30 AM बजे से व दोपहर के पाली की परीक्षा 2 PM से शुरू होगी। अब अगर आप ऑफलाइन मोड के छात्र है तो आपको 2 घंटे का समय मिलेगा व अगर ऑनलाइन के छात्र है तो 10 मिनट अतिरिक्त समय टेक्निकल के तौर पर मिलेगा अर्थात 2 घंटे 10 मिनट का समय मिलेगा।
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की एडवाइज़री जारी , जानें किन बातों का रखना होगा ध्यान
18 अक्टूबर की प्रवेश परीक्षाएँ
दिनांक 18 अक्टूबर को PGAT 2 के कुछ कोर्सेज की परीक्षा है सुबह के पाली में BEd, MA Film Theater, Applied Geology की परीक्षा है व दोपहर की पाली में MBA & MBA RD, MSc Bioinformatics, MSc Agricultural Science (Ag Chemistry & Soil Science), MSc Biotechnology, MEd की परीक्षा है।
20 अक्टूबर की प्रवेश परीक्षाएँ
दिनांक 20 अक्टूबर को PGAT 2 के कुछ कोर्सेज की परीक्षाएँ है। सुबह के पाली में MSc Agricultural Science ( Agricultural Zoology & Entomology), MTech Earth System Science, MFA, MSc Textile and Apparel Degisn, MSc Biochemistry, MSc Material Science की परीक्षा है व दोपहर की पाली में MSc Agricultural Science (Agricultural Botany), MPEd, MSc Environmental Science, MSc Design and Innovation in Rural Technology, MA Women's Studies, MDS की परीक्षा है।
दिनांक 20 अक्टूबर को ही UGAT के भी कुछ कोर्सेज की परीक्षा है। सुबह के पाली में BSc Maths, BSc Bio की परीक्षा है व दोपहर की पाली में BCOM, BSc Home Science की परीक्षा है।
21 अक्टूबर की प्रवेश परीक्षाएँ
दिनांक 21 अक्टूबर को UGAT कोर्सेज के कुछ कोर्सेज की परीक्षा है जिसमे सुबह के पाली में BA, BFA, BPA की परीक्षा है। जबकि उसी दिन दोपहर पाली में अन्य कोर्सेज की परीक्षा है जिसमे BALLB, LLM, MCOM की परीक्षा है।
22 अक्टूबर की प्रवेश परीक्षाएँ
दिनांक 22 अक्टूबर को IPS व PGAT 2 के कुछ कोर्सेज की परीक्षा है। सुबह की पाली में BA Media Studies, B.Voc Media Production, MSc Food Technology परीक्षा है व दोपहर की पाली में B. Voc Food Processing & Technology, Five Year integrated UG and PG Food Technology Programme, MA in Mass Communication, MSc. Food and Nutrition की परीक्षा है।
23 अक्टूबर की प्रवेश परीक्षाएँ
दिनांक 23 अक्टूबर को IPS के कुछ कोर्सेज की परीक्षा है। सुबह की पाली में MCA ,B.A Fashion Design & Technology की परीक्षा है व दोपहर की पाली में BCA, Five Year integrated BCA & MCA (Data Science), B.Voc Degree Programme in Software Development, PGDCA, M. Voc Media Studies की परीक्षा है।
29 अक्टूबर की प्रवेश परीक्षा
दिनांक 29 अक्टूबर को PGAT 1 के अंतर्गत आने वाले सभी कोर्सेज की परीक्षा सुबह की पाली में संपन्न होगी। PGAT 1 के अंतर्गत कौन कौन सी कोर्स आती है आपको पता होगा। न जानकारी हो तो Allahabad University Family के यू ट्यूब, टेलीग्राम या Instagram पर देख सकते है।
30 अक्टूबर की प्रवेश परीक्षा
तो जी हाँ लास्ट बट नाॅट लिस्ट एयू में सबसे चहेते कोर्स LLB 3Yrs की प्रवेश परीक्षा 30 अक्टूबर को सुबह की पाली में संपन्न करायी जाएगी।
गुजारिश व अनुरोध
आपलोगो के लिए हमारी टीम 24 घंटे मेहनत करती है व खबरो पर नजर बनाए रहती है। इतने मेहनत से लिखे गए पोस्ट को आप अपने लोगो तक साझा करते है तो हमारा मनोबल बढता है। आपके प्यार व सहयोग के बदौलत ही हम सशक्त होते है। हर खबर हर सूचना हर बात सबसे तेज व सटीक हमारे टेलीग्राम चैनल पर उपलब्ध मिलेगी।
जो भी समस्या व शिकायत आप लोगो के पास हो आप यहाँ लिखिए, हम उसे इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुंचाएँगे। परीक्षा, प्रवेश, पढाई, रिजल्ट किसी भी प्रकार के संबंधित शिकायत ✍ - यहाँ लिखें