इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश लेने के इच्छुक हैं और प्रवेश परीक्षा देने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के शेड्यूल और पीजीएटी-2 के एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अडवाइजरी जारी की है।
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 का सेड्यूल जारी, ख़बर पढने के बाद एडमिट कार्ड की भी जरूरत नहीं
इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए जो अडवाइजरी जारी की गई है उसमें अभ्यर्थियों के लिए कुछ आवश्यक नियम और दिशानिर्देश हैं जिनका सभी अभ्यर्थियों को पालन करना आवश्यक होगा। आपको बताते चलें कि कल शाम को विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा आयोजन की तिथियों का शेड्यूल और रात में पीजीएटी-2 के अंतर्गत आने वाले कोर्सेज का एडमिट कार्ड जारी किया था।
अडवाइजरी में बताया गया है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय कोविड-19 को लेकर भारत सरकार द्वारा निर्धारित सभी कोविड-19 नियमों का पालन करने को लेकर प्रतिबद्ध है। कोविड-19 संक्रमण के इस दौर में इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों को सचेत रहने की बात कहता है और यह आग्रह करता कि जितना कम समान हो सके उतना कम सामान परीक्षा केंद्र पर लाएं , यदि संभव हो तो बैग इत्यादि भी न लाएं ख़ासकर गैरजरूरी कोई भी वस्तु न लाएं। परीक्षा केंद्रों पर बैग रखने की व्यवस्था होगी। अडवाइजरी को चार भागों में बाँटा गया है।
परीक्षा से पहले की तैयारी -
1. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड में दिए गए समय के अनुसार पहुँचें जिससे भीड़भाड़ से बचा जा सके।
2. सभी अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई इस अडवाइजरी को पढ़ना और पालन करना आवश्यक होगा।
3. अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा में निम्न वस्तुएं लाने की इजाज़त है - पारदर्शी पानी की बोतल , हैंड सैनिटाइजर 50ml , साधारण बाल पॉइंट पेन , एडमिट कार्ड जो विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया हो और अपना कोई एक फोटो युक्त पहचान पत्र।
परीक्षा देने से पहले केंद्र में दाखिले (एंट्री) के वक़्त -
सभी अभ्यर्थियों को लाइन में लगते समय और हमेशा कमसेकम 6 फ़ीट की दूरी बनाकर रखनी है। केंद्र जो व्यवस्था करेगा उसका अनुसरण करना आवश्यक होगा।
अभ्यर्थियों को समय समय पर अपना हाँथ सैनिटाइज करते रहना है इसकी व्यवस्था परीक्षा केंद्र पर होगी।
अभ्यर्थियों को तीन तलों वाला मास्क परीक्षा केंद्र पर मिलेगा उसे पहनना होगा जिससे संक्रमण का खतरा एकदम कम हो सके। अभ्यर्थियों को केंद्र पर दिया गया मास्क ही पहनना होगा। घर से लाया गया मास्क आपको इस्तेमाल नही करना है।
अभ्यर्थियों का अपना कोई एक फ़ोटो युक्त पहचान पत्र लाना होगा जिसमें उनकी फोटो स्पष्ट दिख रही हो।
परीक्षा देने के लिए दाखिले (एंट्री) के वक़्त अभ्यर्थियों के शरीर का तापमान मापा जाएगा और प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दिए गए बार कोड को सेंटर स्टाफ स्कैन करेगा। अभ्यर्थियों को सेंटर स्टाफ द्वारा बताए दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना आवश्यक है कि यदि वे किसी भी प्रकार के कोविड-19 नियम या एडमिट कार्ड पर दिए गए नियम का उलंघन करते हैं तो उन्हें परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया जाएगा।
परीक्षा के दौरान -
परीक्षा कक्ष में भी सामाजिक दूरी बनाकर रखना आवश्यक होगा।
परीक्षा समाप्त होने के पश्चात और प्रारंभ होने से पहले सीटों को सैनिटाइज किया जाएगा।
परीक्षा के बाद -
परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को नियमानुसार बारी बारी से निकलना होगा। जब तक कक्ष निगरानीकर्ता उठने की अनुमति न दे तब तक अपनी सीट से उठें नही।
चिंता न करें ये अडवाइजरी आपको आपके प्रवेश पत्र पर मिल जाएगी लेकिन आपको बेहतर समझ आ सके इसलिए हमारा यह छोटा सा प्रयास , कृपया अपने साथियों तक इस पोस्ट को पहुचायें जिससे सभी तक जानकारी पहुँच सके।