इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 अब अपने आखिरी चरण में और सिर्फ दो दिनों की प्रवेश परीक्षाएँ बाकी है। 29 अक्टूबर को PGAT-1 के कोर्सेज की परीक्षा होनी है। वही आखिरी प्रवेश परीक्षा 30 अक्टूबर को LLB कोर्स की है। आज इस पोस्ट में मुख्य रूप से LLB कोर्सेज के बारे में जिक्र करेंगे।
1125 सीटों के लिए भीडेंगे 10348 छात्र
बताते चले कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में LLB के अंतर्गत तीन कैंपस आते जिसमे एक मेन कैंपस व दो संगठक काॅलेज के कैंपस होते है। संगठक काॅलेज में CMP डिग्री काॅलेज व इलाहाबाद डिग्री कॉलेज है। तीनों कैंपस में बराबर-बराबर सीट्स हैं। सीटों की संख्या प्रत्येक कैंपस में 375 हैं। इस तरह पूरे सीट्स को मिलाकर कहा जाए तो यह 1125 सीट्स होते हैं। वही इस बार इलाहाबाद विश्वविद्यालय LLB प्रवेश के लिए टोटल आवेदन 10348 आए है। इस तरह से एक सीट पर नौ छात्र कंटेंस्ट करेंगे।
टार्गेट बनाइए 200 अंक, हाई जाता है कट ऑफ
कई छात्र सोचते है कि नामांकन बहुत आसान है लेकिन जिस तरीके से छात्रों की उपस्थिति हो रही यह देखते हुए व पीछले वर्ष के कट ऑफ को देखते हुए कंपटीशन और भी बढता जा रहा। पीछले वर्ष के हम तीनों कैंपस का पहला कट ऑफ बता दे जिससे आपको लगे कि अगर तैयारी में कोई कसक हो तो इन पांच दिनो मे वह भी पूरी कर ले। मेन कैंपस की पहली कट ऑफ GEN 196, EWS 193, 0BC 186, SC 180, ST 110 थी। वही CMP डिग्री कार्यक्रम की पहली कट ऑफ GEN 192 और ST 70 आयी थी, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज की पहली कट ऑफ GEN 190 और ST 70 आयी थी। इस सबको ध्यान रखते हुए आप कम से कम 200 नंबर का टार्गेट बनाइए जिससे आप अपना नामांकन सुरक्षित कर सके। यह बात हमने सामान्य छात्र के मानक पर की है। बाकि अन्य कैटेगरी सिर्फ ST को छोड सबमे मात्र 15-20 नंबर का ही फर्क होता है कट ऑफ में।
पूरे सवाल करे अटेम्पट, नही है निगेटिव मार्किंग
परीक्षा देने से पहले एकदम निश्चिंत रहिए क्योकि किसी प्रकार का कोई निगेटिव मार्किंग नही है। अर्थात कि आप पहले जितने सवाल कांफिडेंस से आते है उसको हल कर लिजिए फिर जाते जाते जहाँ कुछ संशय हो या नही आता उसे भी जरूर अटेम्पट करिए। क्या पता भाग्य से दो चार सवाल और सही हो जाए और गलत भी हो कोई घाटा थोडे न होगा।
क्वेश्चन पेपर का कैसा होगा पैटर्न
दो घंटे के पेपर में LLB छात्रों से टोटल 150 सवाल पूछे जाएँगे जो कि तीन भागों में होगा। पहले भाग में Language Comprehension जिसमे 50 सवाल में 25 सवाल हिंदी व 25 सवाल अंग्रेजी के पूछे जाएँगे। वही दूसरे भाग में General Awareness & Current Affairs से 50 सवाल पूछे जाएँगे। तीसरे भाग में Reasoning, Mental Ability & Legal Aptitude से सवाल पूछे जाएँगे जिसमे 25 सवाल Legal Aptitude के होंगे और 25 सवाल Reasoning & Mental Ability से होंगे।
प्रवेश परीक्षा की तारीख व समय
एडमिट कार्ड से आपलोगो को पता चल ही गया होगा फिर भी हम बता दे कि LLB कोर्सेज की प्रवेश परीक्षा 30 अक्टूबर 2021 को है जो कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षाओ की आखिरी परीक्षा है। 30 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा सिर्फ एक ही पाली में संपन्न होगी जिसकी रिपोर्टिंग टाइमिंग सुबह 8 बजे, गेट क्लोजिंग टाइमिंग 9 बजे, परीक्षा शुरू होने की टाइमिंग 9.30 बजे व परीक्षा समापन की टाइमिंग 11.30 (ऑफलाइन के लिए) 11.40 (ऑनलाइन के लिए) है।