इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 का दौर दिनांक 18 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और आखिरी प्रवेश परीक्षा दिनांक 30 अक्टूबर को है। इस संबंध में लगातार हर अपडेट हमारी टीम आपके बीच रख रही है लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसे छात्र है जिनके पास शायद सही सूचनाओ संचार नही हो पाया या वह जागरूक नही रहे जिसके वजह से उनकी परीक्षाएँ छूट गयी। आइए बताते है उन बातों को जिनके वजह से उनकी परीक्षाएँ छूटी और अगर कुछ चीजो का ध्यान आप न रखे तो हो सकता है आप भी वही गलती कर बैठे।
पता ही नही है कि किस दिन किस कोर्स की परीक्षा है
इस बात के लिए हमने पहले ही एक पोस्ट लिख दिया था जिसमे हर एक कोर्स की जानकारी लिखी हुई थी। हाँलाकि कुछ छात्रों को यह नही पता कि उनका कोर्स किस कैटेगरी के अंतर्गत आता है। जिसके चलते वह टाइमटेबल के अनुसार PGAT 1 की तैयारी कर रहे थे और वास्तव मे उनका कोर्स PGAT 2 के अंतर्गत था। उन्होने यहाँ तक कि कभी प्रवेश पोर्टल पर अपना अपडेट तक चेक नही किया था। अगर चेक किए होते तो एडमिट कार्ड पर सबकुछ लिखा होता है।
क्या होता है PGAT 1 और PGAT 2 कोर्स
PG यानि परास्नातक को इलाहाबाद के दो भागो में प्रवेश परीक्षा के मद्देनजर बाँटा है PGAT मतलब Post Graduation Admission Test. इन दोनो भागो में सबसे बडा अंतर यह है कि PGAT 2 के अंतर्गत आने वाले सभी कोर्सेज की परीक्षाएँ सिर्फ आनलाइन ही होती है। जबकि PGAT 1 के कोर्सेज में दोनो विकल्प उपलब्ध रहता है।
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, पारदर्शिता को प्रतिबद्ध प्रवेश कमेटी, जाँच के दौरान छात्रों का उतरवाया बेल्ट
PGAT 1 के अंतर्गत आने वाले कोर्सेज
MA ( Ancient History, Economics, Education, English Literature, English Language, Hindi, Medieval & Modern History, Music Vocal, Music Sitar, Music Tabla, Painting, Philosophy, Political Science, Sanskrit, Sociology, Urdu, MPA Vocal, MPA Sitar, MPA Tabla )
MSC ( Botany, Chemistry, Computer Science, Physics, Zoology)
MA/MSC ( Anthropology, Defence Studies, Mathematics, Geography, Psychology, Statistics )
LLM, MCOM
PGAT 2 के अंतर्गत आने वाले कोर्सेज
BEd, MBA & MBA RD, MEd, MPEd, MTECH Earth System Science, MFA
MA ( Mass Communication, Film & Theatre, Women's Studies, Development Studies )
MSC ( Biochemistry, Agricultural Botany, Agricultural Chemistry & Soil Science, Agricultural Zoology & Entomology, Material Science, Bioinformatics, Environmental Science, Textile & Apparel Degisn, Design and Innovation in Rural Technology, Applied Geology, Food & Nutrition, Biotechnology )
PGAT : किसकी परीक्षा संपन्न किसकी बाकी
PGAT 2 के अंतर्गत आने वाले सभी कोर्सेज की परीक्षाएँ 22 अक्टूबर तक खत्म हो चुकी है। वही PGAT के अंतर्गत सिर्फ LLM व MCOM की परीक्षा 21 अक्टूबर को हो चुकी है। अर्थात कि PGAT 1 में LLM और MCOM को हटाकर सभी विषयों की परीक्षा होनी है जिसकी तारीख 29 अक्टूबर है।
कई छात्र अभी भी PG नाॅन सब्जेक्ट को लेकर परेशान है, लेकिन परेशान होने की जरूरत नही है आप इस पोस्ट को पढिए आपकी पूरी समस्याएँ दूर हो जाएँगी...
ध्यान दिजिए आज ही PGAT-1 के बाकि कोर्सेज व LLB के एडमिट कार्ड भी जारी हो गए है। अर्थात अब सभी कोर्सेज के एडमिट कार्ड जारी हो गए है। आप डाउनलोड कर अपने प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम को पूरी तरह जान ले।