इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 का कार्यक्रम लगातार चल रहा। 18 अक्टूबर से शुरु हुए प्रवेश परीक्षा का आखिरी कार्यक्रम 30 अक्टूबर हो संपन्न होगा। आज यानी 23 अक्टूबर की प्रवेश परीक्षाओं के बाद अब प्रवेश परीक्षाओ में पाँच दिनो का ब्रेक है और अब सिर्फ 29 व 30 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाएँ बाकी है।
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 का सेड्यूल जारी, ख़बर पढने के बाद एडमिट कार्ड की भी जरूरत नहीं
UGAT, PGAT-2, IPS की सभी परीक्षाएँ संपन्न
बताते चले कि अंडर ग्रेजुएशन, प्रोफेशनल कोर्सेज व PGAT-2 के अंतर्गत आने वाले सभी कोर्सेज की परीक्षाएँ अब संपन्न हो चुकी है। UGAT कोर्सेज की अंतिम व BALLB की परीक्षा 21 अक्टूबर को संपन्न हो गयी, PGAT-2 की अंतिम परीक्षाएँ 22 अक्टूबर को संपन्न हुई, वही आज यानी 23 अक्टूबर को IPS कोर्सेज की भी सभी परीक्षाएँ संपन्न हो गयी।
ध्यान दे PGAT- 1 के अंतर्गत आने वाले सिर्फ दो कोर्सेज LLM व MCOM की भी परीक्षाएँ 21 अक्टूबर को संपन्न हो गयी है बाकि PGAT-1 के अंतर्गत आने वाली सभी परीक्षाएँ 29 अक्टूबर को संपन्न होगी। अगर आप अभी भी PGAT-1 और PGAT-2 के कोर्सेज को नहीं समझ पाए है तो इस पोस्ट को जरूर पढे।
किन किन कोर्सेज की परीक्षाएँ बाकी
29 अक्टूबर: PGAT 1 के अंतर्गत आने वाले कोर्सेज -
MA ( Ancient History, Economics, Education, English Literature, English Language, Hindi, Medieval & Modern History, Music Vocal, Music Sitar, Music Tabla, Painting, Philosophy, Political Science, Sanskrit, Sociology, Urdu, MPA Vocal, MPA Sitar, MPA Tabla )
MSC ( Botany, Chemistry, Computer Science, Physics, Zoology)
MA/MSC ( Anthropology, Defence Studies, Mathematics, Geography, Psychology, Statistics )
30 अक्टूबर : LLB
ऊपर लिखे गए कोर्सेज की परीक्षाएँ सिर्फ बाकी है बाकि अन्य सभी की प्रवेश परीक्षाएँ संपन्न हो चुकी है। साथ ही सभी कोर्सेज के एडमिट कार्ड भी जारी हो चुके है। जो भी अभ्यर्थी है वह प्रवेश पोर्टल से लाॅगिन कर डाउनलोड कर ले ताकि आपको अपने सेंटर का पता चल सके।
PGAT के छात्रों के लिए विशेष सूचना
PGAT में नामांकन लेने वाले कई प्रकार के छात्र होते है जिनमे एक कैटेगरी नाॅन सब्जेक्ट छात्रों की होती है। अगर आपके मन में नाॅन सब्जेक्ट को लेकर कोई संशय है तो आप इस पोस्ट को जरूर पढे और अपनी शंका दूर कर प्रवेश परीक्षा में शिरकत करे।