Allahabad University Entrance Exam 2021 की प्रवेश प्रकिया शुरू हो चुकी है। 18 अक्टूबर से शुरू हुए प्रवेश परीक्षाओ का दौर 30 अक्टूबर को LLB के प्रवेश परीक्षा के साथ संपन्न होगा। प्रवेश को लेकर तमाम प्रकियाएँ, कोटे होते है लेकिन आज हम उस कोटे के बारे में आपको बताएँगे जिसके अंतर्गत इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बिना प्रवेश परीक्षा दिए ही नामांकन हो जाता है।
बताते चले कि यह एक ऐसा कोटा है जिसके तहत UG, PG, IPS, LAW चाहे RESEARCH ही क्यों न हो, सभी कोर्सेज में सीधे प्रवेश मिल जाता है। इसके लिए आपको Allahabad University Entrance Exam देने की जरूरत नही होती है।
कौन है यह स्पेशल कोटा
इस स्पेशल कोटे का नाम है FOREIGN NATIONAL QUOTA जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं का सीधे नामांकन इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हो जाता है। इस कोटे का मतलब यह है कि अगर आप विदेशी नागरिक है तो आपके लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय का किवाड बिना Allahabad University Entrance Exam दिए खुला है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह सिर्फ FOREIGN NATIONALS के लिए है NRI को भी इस कोटे से बाहर रखा गया है।
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, पारदर्शिता को प्रतिबद्ध प्रवेश कमेटी, जाँच के दौरान छात्रों का उतरवाया बेल्ट
ICCR के अलावा भी एयू का विशेष प्रावधान
ICCR यानी Indian Council For Cultural Relations संस्थान के अंतर्गत विदेशी छात्रों को भारत के संस्थानों में पढने का अवसर कम फीस पर मिलता है और उन्हे फेलोशिप भी मिलती है। जिसके अंतर्गत देश के सभी विश्वविद्यालयों में छात्र भेजे जाते है। इसके अंतर्गत इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पिछले वर्ष 11 छात्र आए थे लेकिन 5 छात्रों ने नामांकन लिया था। लेकिन इस बार इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने ICCR के अलावा भी अगर कोई विदेशी छात्र सीधे इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना चाहता है तो उसे ICCR के बराबर ही शुल्क पर सुपरन्यूमरी कोटा के अंतर्गत एडमिशन लेगा। जिससे कि अंतरराष्ट्रीय छात्र ज्यादा से ज्यादा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिस्सा बन सके। इसके लिए विश्वविद्यालय मे एक अलग विभाग होता है जिसका मौजूदा जिम्मेवारी भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ए.आर सिद्दीकी के पास है।