इलाहाबाद विश्वविद्यालय में लगातार छात्रों द्वारा कक्षाओ को ऑफलाइन संचालन करने के लिए आंदोलन किया जा रहा था जिसके फलस्वरूप इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने शोध, परास्नातक द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर का क्लासेज 1 अक्टूबर से ऑफलाइन खोल दिया है। वही स्नातक के कक्षाओं को 17 दिसंबर से खोलने की बात कही है। इन सबके बीच छात्र लगातार परीक्षाओं को लेकर उहापोह की स्थिति में है लेकिन अब इसपर कुछ बाते निकलकर सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह की तिथि की घोषणा , जानें कौन होगा मुख्य अतिथि
परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार परास्नातक व प्रोफेशनल कोर्स के इवेन सेमेस्टर्स यानि कि सेकेंड, फोर्थ, सिक्सथ, एट्थ जो कि क्रमश: थर्ड, फिफ्थ, सेवेंथ व नाइन्थ सेमेस्टर में जाएंगे उनका एग्जाम ऑफलाइन प्रकिया से लेने की तैयारी इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन कर रहा है। जिसे कि नवंबर माह के द्वितीय सप्ताह में कराए जाने की तैयारी चल रही। हालांकि पहले प्रोमोशन के बारे में सोचा जा रहा था लेकिन लगातर प्रोमोशन व ऑनलाइन परीक्षा में उहापोह व बेहतर मूल्यांकन न होने के स्थिति में विश्वविद्यालय प्रशासन अब ऑफलाइन परीक्षाओं की तैयारी कर रही।
ये भी पढ़ें : यूपीएससी टॉपर्स की सफलता का क्या है राज , बताया सफल होने का मंत्र