23 नवंबर से प्रस्तावित इलाहाबाद विश्वविद्यालय ऑफलाइन परीक्षा, सुनते ही भड़के छात्र, जानिए क्या होगा आगे


इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज दोपहर एक ऑधिकारिक सूचना जारी कर बताया कि इवेन सेमेस्टर्स के छात्र-छात्राओ की परीक्षा ऑफलाइन मोड में संचालित की जाएगी। जिसके लिए 1 नवंबर तक टाइमटेबल विभागों से माँगा गया है वही 23 नवंबर से परीक्षा शुरू करने की बात कही गयी है। 

ये भी पढें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन एग्जाम की जारी की आधिकारिक नोटिस, जाने क्या है पूरी नोटिस में

सूचना सुनते ही भड़के छात्र, किया आह्वान 

ऑफलाइन मोड की बात सुनते ही छात्र-छात्राओ के विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएँ आने लगी और छात्र-छात्राओ ने इस फैसले को छात्र विरोधी बताकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी व गुस्सा दर्ज करने लगे। इसी बीच छात्र-छात्राओ ने दिनांक 28 अक्टूबर, सुबह 11 बजे परीक्षा नियंत्रक कार्यालय घेरने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रोफेसरों को पछाड़ कर्नल कैलाश बने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नए परीक्षा नियंत्रक

हजारो छात्र-छात्राओ का मिल रहा समर्थन 

बताते चले कि इस सूचना को लेकर छात्र-छात्राओ में काफी रोस है चूंकि छात्र-छात्राओ ने पहले भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन से यह मांग किया था कि यह सत्र ऑनलाइन चला है और इस माध्यम न ठीक से शिक्षक पढा पाए है और न ही छात्र पढ पाए है। ऐसे मे इसबार सिर्फ परीक्षाएँ ऑनलाइन संचालित कर लिजिए बाकि आगे से जिस भी माध्यम से करे तैयार हैं। इन सबको लेकर छात्र-छात्राओ में भरपूर एकजुटता दिख रही है।

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय UG ऑफलाइन क्लासेज खोलने के लिए अधिसूचना जारी, 17 दिसंबर से चलेगी क्लासेज

छात्र संगठनों ने भी खोला मोर्चा 

आम छात्र-छात्राओ के इस रोष को देखते हुए छात्र संगठनों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जोरो शोरो से छात्रों के 28 अक्टूबर के कार्यक्रम का समर्थन किया है। एक तरफ जहां NSUI के प्रदेश स्तर के नेता सक्रिय हुए है तो दूसरी तरफ AVBP, SCS के महानगर की टीम पोस्टर के साथ मैदान में है। अब देखना दिलचस्प होगा कि छात्र-छात्राओ के इस प्रदर्शन का प्रभाव इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन पर क्या पडता है और क्या फैसला लिया जाता है।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD