इलाहाबाद विश्वविद्यालय PGAT-1 प्रवेश परीक्षा समय में कटौती या इतना ही मिलता है समय, जानिए आपके कोर्स के परीक्षा को कितना समय


Allahabad University Entrance Exam 2021 की कवरेज लगातार हमारी टीम कर रही हैं। छात्रों के लिए जरूरी जितने भी सवाल होते है हम पोस्ट के माध्यम से आपके बीच रखते है। PGAT-1 प्रवेश परीक्षाओ से संबंधित एक और जरूरी जानकारी हम आपके बीच रख रहे है।

ये भी पढ़ें : सावधान : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, MA, MSC, MCOM के छात्र PGAT 1-2 के झोल से परेशान, कई छात्रों की छूटी परीक्षा

बताते चले कि PGAT-1 की प्रवेश परीक्षा 29 अक्टूबर को होनी है। PGAT-1 परीक्षा देने वाले कई छात्रों में यह सवाल उत्पन्न हो रहा कि उन्होंने दो विषयों के लिए फार्म भरा है तो उनको कितना समय मिलेगा क्योकि परीक्षा तो एक ही दिन है।

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, समझिए परास्नातक नाॅन सब्जेक्ट का वह झोल जो छात्र तो छात्र अधिकारी भी नही समझ पाते

किसको मिलेगा कितना समय - 

जिन छात्रों ने एक विषय से आवेदन किया है उनको डेढ घंटे का समय मिलेगा जबकि वह छात्र जिन्होने दो विषयों में आवेदन किया है उनको आधे घंटे अतिरिक्त यानी की दो घंटे का समय मिलेगा। वही नाॅन सब्जेक्ट के अंतर्गत जो छात्र आनर्स यानी एक विषय से आवेदन किए है उनको भी डेढ घंटे का समय मिलेगा वही जो दो सब्जेक्ट वाले छात्र होंगे उनको दो घंटे का समय मिलेगा।

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, पहले दिन की परीक्षाएँ संपन्न, जाने कैसा रहा परीक्षा का प्रारूप व छात्रों का अनुभव

अलग अलग हुई है स्क्रीनिंग -

बताते चले कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश समिती से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार छात्रों की स्क्रीनिंग की गयी है जिससे यह पता चल पाए कि कौन डेढ घंटे वाले कोर्सेज में है और दो घंटे वाले मे। इस बार अलग अलग सेंटर भी बनाए गए है। पहले कयी बार एकसाथ परीक्षा होने से कयी बार छात्र उहापोह की स्थिति में होते थे लेकिन स्क्रीनिंग के बाद अब सब चीजे स्पष्ट रहेंगी।

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, पारदर्शिता को प्रतिबद्ध प्रवेश कमेटी, जाँच के दौरान छात्रों का उतरवाया बेल्ट

Allahabad University Entrance Exam 2021 से जुडी हर खबर के लिए आप नियमित हमारे वेबसाइट से अपडेट रहिए, हम नियमित आपके जरूरत की कोई कोई न कोई खबर साझा करते है।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD