इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का दूसरा चरण कल, छुट्टी के दिन भी जारी रही प्रवेश कमेटी की माथापच्ची


इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आगाज़ हो गया है और इस कड़ी में कल 18 अक्टूबर को पोस्ट ग्रेजुएट के कुछ कोर्सेज की परीक्षाएं आयोजित की गईं। प्रवेश परीक्षाओं का पहला दिन बेहतर गुज़रा और PGAT-2 श्रेणी के अंतर्गत आने वाले कोर्सेज की परीक्षाएं सकुशल सम्पन्न हुईं।

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, पहले दिन की परीक्षाएँ संपन्न, जाने कैसा रहा परीक्षा का प्रारूप व छात्रों का अनुभव

कल 20 अक्टूबर को इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं का दूसरा चरण होगा जिसमें PGAT 2 के कुछ कोर्सेज की परीक्षाएँ होनी हैं। सुबह के पाली में MSc Agricultural Science ( Agricultural Zoology & Entomology), MTech Earth System Science, MFA, MSc Textile and Apparel Degisn, MSc Biochemistry, MSc Material Science की परीक्षाएं है व दोपहर की पाली में MSc Agricultural Science (Agricultural Botany), MPEd, MSc Environmental Science, MSc Design and Innovation in Rural Technology, MA Women's Studies, MDS की परीक्षाएं है।

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, पारदर्शिता को प्रतिबद्ध प्रवेश कमेटी, जाँच के दौरान छात्रों का उतरवाया बेल्ट

दिनांक 20 अक्टूबर को ही UGAT के भी कुछ कोर्सेज की परीक्षाएं है। सुबह के पाली में BSc Maths, BSc Bio की परीक्षा है व दोपहर की पाली में BCOM, BSc Home Science की परीक्षा है।

आपको एक रोचक बात बताते चलें कि प्रवेश परीक्षाओं को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश कमेटी के सदस्यों में आज ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की छुट्टी होने के बावजूद हलचल का माहौल है और कर्मचारी माथापच्ची करते नज़र आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का कल से हो रहा आगाज, परीक्षा देने से पहले इन बातों का ध्यान रखना रहेगा फायदेमंद

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा निदेशक आई. आर. सिद्दीकी जी ने बताया कि - "आज छुट्टी होने के बावजूद हमें तमाम काम करने पड़ रहे हैं क्यों कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करवाना हमारा लक्ष्य है और किसी अभ्यर्थी को कोई समस्या न हो इसलिए हम लगतार कार्य कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा से पहले शुरू हुआ मॉक टेस्ट, समझिए मॉक व मुख्य प्रवेश परीक्षा को देने की पूरी प्रक्रिया

कल सम्पन्न हुई परीक्षाओं की बात करें तो परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। प्रश्नपत्र और अभ्यर्थियों का परीक्षा को लेकर क्या अनुभव रहा और परीक्षा में प्रश्नों का स्तर और प्रकृति की क्या थी इन सभी विषयों पर हमनें इस वेबसाइट पर खबरें डाल रखीं हैं जिन्हें आप पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में आज पूछे गए GK, GS, Maths, रीजनिंग, हिंदी के वो सवाल जो सबसे लिए हो सकते हैं महत्वपूर्ण


Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD