इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सामने आयी हाॅस्टल की उपलब्धता, जाने किस छात्रावास में किसकी कितनी सीटें


इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रथम चरण में 1 अक्टूबर से परास्नातक व शोध के छात्रों के लिए ऑफलाइन क्लासेज का संचालन शुरू कर दिया है। साथ ही परास्नातक व शोध के छात्रों को हाॅस्टल देने की भी बात कही गयी है। जिसके लिए आवेदन की प्रकिया शुरू हो चुकी है जिसकी अंतिम तिथि 22 अक्टूबर है।

ये भी पढ़ें : खुशखबरी! इलाहाबाद विश्वविद्यालय हॉस्टल प्रवेश के लिए आवेदन शुरू , जाने कौन कौन कर सकता है आवेदन

शोध छात्रों को पहले ही किया जा चुका है आवंटन -

शोध छात्र-छात्राओं के आवंटन प्रकिया पिछले महीने ही संपन्न कराया जा चुका है जिसमे कि छात्रों को सर अमरनाथ झा छात्रावास व छात्राओं को हाॅल ऑफ रेजिडेंश आवंटित किया गया है। चूँकि शोधकार्य का कार्य लगातार चल रहा था व समय समय पर उन्हे विश्वविद्यालय भी जाना पडता था। तमाम स्थितियों को देखते हुए शोध छात्र-छात्राओ के आवंटन के प्रकिया को सबसे पहले कराए जाने की बात सामने आयी थी।


परास्नातक के लिए कौन कौन से हाॅस्टल -

छात्र अधिष्ठाता कल्याण कार्यालय से प्राप्त प्राथमिक सूचना में एम.ए , एम.ए.सी, एम.काॅम के छात्र-छात्राओ के लिए कुछ हाॅस्टल पूर्व निर्धारित है जिसमे छात्रों के लिए सर सुंदर लाल एनेक्सी छात्रावास, डायमंड जुबली छात्रावास, सर गंगानाथ झा छात्रावास व छात्राओं के लिए शताब्दी गर्ल्स छात्रावास और हाॅल ऑफ रेजिडेंश की बात बतायी जा रही है।

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय हॉस्टल प्रक्रिया में बाधक बन रहा प्रोमोशन सर्टिफिकेट , जानें क्या है विकल्प

किस छात्रावास में कितनी सीट -

सर सुंदर लाल एनेक्सी छात्रावास में 50 कमरे, डायमंड जुबली छात्रावास में 136 कमरे, सर गंगानाथ झा छात्रावास में 169 वही शताब्दी गर्ल्स में 201 कमरे व हाॅल ऑफ रेजिडेंश में कुछ कमरे खाली होने की सूचना है। जिसको हाॅस्टल आवेदन के उपरांत मेरिट के आधार पर आवंटन किया जाएगा।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD