सेवा में,
श्रीमान परीक्षा नियंत्रक!
इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय
सीनेट हाउस कैंपस
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
विषय : परास्नातक व प्रोफेशनल इवेन सेमेस्टर्स के छात्र-छात्राओ की परीक्षा ऑनलाइन संपन्न कराने के संबंध में
महोदय!
हमारी टीम आशा करती है कि प्रतिकूल चल रहे वैश्विक परिस्थितयों में आप स्वास्थ्य लाभ ले रहे होंगे व कुशल होंगे। महोदय इस बात की भी बधाई आपके माध्यम से इलाहाबाद विश्वविद्यालय को पहुंचे कि धीरे-धीरे ऑफलाइन प्रकियाएँ लगभग डेढ साल के बाद बहाल हो रही है। बीते हुए समय में हम सबके सामने कई प्रकार की चुनौतियाँ आयी लेकिन हम सबने मिलकर उससे लडा भी और जीता भी।
महोदय ज्ञात हो कि प्राप्त सूचना के अनुसार परास्नातक व प्रोफेशनल कोर्सेज के इवेन सेमेस्टर्स की परीक्षाएँ नवंबर माह में प्रस्तावित है। चीजे ऑफलाइन संचालित हो इसको लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र-शिक्षक-कर्मचारी सभी खुश है क्योंकि इसके बिना शैक्षणिक संस्थान अधूरा सा लगता है।
महोदय लेकिन आगामी इवेन सेमेस्टर्स की प्रस्तावित परीक्षा जो नवंबर में होने वाली है। उसकी कक्षाएँ ऑनलाइन ही संचालित हुई है सिर्फ आखिरी दौर में कैंपस ऑफलाइन खुला है, कुछ का तो खुला भी नही है। बतौर शिक्षक आपको भी पता है कि ऑनलाइन क्लासेज का संचालन कितने हद तक हुआ है और कितनी पढाई हो पायी है। हमारे टीम के पास तो कई रोचक खबरे भी आती है जहाँ शिक्षक सिर्फ सिलेबस बताते है और कहते कि परीक्षा से पहले खाका बता देंगे। कुछ छात्र से उनका सिलेबस भी पूछा जाता है तो उन्हे ए तक नही पता। कई शिक्षक इच्छाशक्ति होते हुए भी तकनीकी व्यवधान के चलते पढा नही पाए तो कई छात्र इसी बाधा के चलते पढ नही पाए।
ऐसे में महोदय छात्र समुदाय जहाँ कि उनका सेमेस्टर्स आगे बढ चुका है फिर पीछे की पढाई करना, कुछ छात्र जो कि तमाम प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी में है। कही न कही वह इस सूचने से प्रभावित है। ऐसे में नवंबर की परीक्षा महज औपचारिक महसूस होती है।
कयी लोग इस बात को भी कह रहे कि ऑफलाइन परीक्षा से छात्र भाग रहे, तो महोदय हमने छात्रों का अनुभव लिया है और उनका कहना है कि इस परीक्षा को सिर्फ ऑनलाइन करा दिया जाए जिससे पीछे की चीजे, मोमेंटम, मानसिक स्थिति इन परिस्थितयों में सही हो जाए। अगले सेमेस्टर्स से आप ऑफलाइन कर दिजिए। आखिरी सेमेस्टर्स तो है नही कि हम भाग जाएँगे, हम भी अपने बेहतर मूल्यांकन के लिए तैयार रहेंगे। क्योकि यही मूल्यांकन हमारे आगे के भविष्य को तय करेगा।
अधिकतर छात्रों की ए भी समस्या है कि अचानक उनका आना चूँकि अभी तक पूरी तरह कैंपस खुला नही है वह अभी तक प्रयागराज में आए नही है, अभी तक छात्रों को हाॅस्टल आवंटित नही हुआ है जिससे ए भी उहापोह है कि रूम लेना होगा या हाॅस्टल मिलेगा। इस प्रकिया व परिस्थितयों में भी कही न कही समय लगेगा। ऐसे में ऑनलाइन विकल्प इस बार छात्रों को दिया जाना चाहिए। अन्यथा अपने फैसले को थोपना छात्रों के ऊपर आर्थिक व मानसिक शोषण होगा।
कोरोना काॅल से ही जिस प्रकार से परीक्षा नियंत्रक कार्यालय का अभूतपूर्व सहयोग मिला है वह काफी सराहनीय है। चाहे व ऑनलाइन परीक्षा में वंचित रहे छात्रों का मूल्यांकन हो, इम्प्रूवमेंट की मूल्यांकन हो, डिग्री, माइग्रेशन हो या सर्टिफिकेट संशोधन हो।
महोदय हमारी टीम Allahabad University Family आपसे माँग करती है कि इवेन सेमेस्टर के आगामी इस परीक्षा को ऑनलाइन संपन्न कराने की कृपा रहे जिससे छात्र मानसिक व आर्थिक दोनो शोषण से बच पाए। बाकि आप आगे के लिए ऑफलाइन की अधिसूचना जारी करिए। हम छात्र समुदाय के साथ आपके फैसले का स्वागत करेंगे।
धन्यवाद।
Copy To :
Hon. Registrar UoA
PA to Hon. Vice Chancellor UoA
Public Relations Officer UoA
Chief Proctor UoA
Dean Students Welfare UoA
Law Officer UoA
भवदीय -
Ankit Dwivedee
Founder & Admin
Allahabad University Family
Enclosure : Opinion Poll
एक अपील सभी छात्रों से -
जो भी साथी है वह तैयार रहिए अगर हमारे माँग को दरकिनार किया जाता है तो हम ट्विटर पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। जो भी छात्र नही जुडे है वह हमारे टीम के ट्विटर हैंडल से जुडकर हमे व खुद को सशक्त करे।
ट्विटर : https://twitter.com/aldunifamily