इलाहाबाद विश्वविद्यालय एक ऐसी अनूठी जगह है जहाँ आने के लिए छात्र/छात्राएं अत्यंत उत्साहित रहते हैं। खैर सफलता कुछ को ही मिलती है क्योंकि यहाँ प्रवेश पाने के लिए छोड़ होती है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय मात्र विद्या ही नही प्रदान करता है बल्कि हमें वास्तविकता का बोध भी कराता है। यहाँ के इसी प्रांगण में ना जाने कितने ऐसे महान विभूतियों ने कुछ क्षण व्यतीत किए हैं जिन्हे हम अपना आदर्श मानते हैं।
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की एडवाइज़री जारी , जानें किन बातों का रखना होगा ध्यान
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया 11 सितंबर से ही शुरू हो चुकी थी , जिसकी अंतिम तिथि 7 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। अब 18 अक्टूबर से ही प्रवेश के लिए परीक्षाओं का होना प्रारंभ हो जाएगा।
अब परीक्षा में एक सप्ताह से कम का वक्त शेष है और सभी की तैयारी हो चुकी है। अभ्यर्थियों को अब तक इस बात की जानकारी नहीं है कि उन्होंने जिन भी पाठ्यक्रमों के चुनाव किए थे उनमें आवेदनों की संख्या कितनी है? यह पता चल पाने पर थोड़ा अंदाजा लगाया जा सकता था कि आगे की राह कठिन होने वाली है या आसान?
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब देने के लिए हमारी टीम ने जानकारी जुटाई और हाज़िर है आप सभी के इन प्रश्नों के जवाब लेकर।हम आपको हर तारीख की पाली में परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों की संख्या बताएंगे जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कुल आपके पाठ्यक्रम में कितने आवेदन आए हैं। चलिए जानतें हैं किन पाठ्यक्रमों में कुल कितने आवेदन आए हैं
PGAT-2 से संबंधित पाठ्यक्रम और उनमें आवेदकों की संख्या -
1.B.Ed,M.A in Film Theatre, Applied Geology = 3046
2.M.B.A/MBA(RD),M.Sc in Bioinformatics,M.Sc in Agricultural science(chemistry and soil science),M.Ed,M.Sc Biotechnology =ogy),M.Tech in Earth System Sciences,M.F.A,M.Sc in Textile and apparel design,M.Sc in biochemistry,M.Sc in material Science = 280
4.M.Sc in agricultural science (botany),M.P.Ed,M.Sc in environmental science,M.Sc in Design and rural technology,M.A. Women Studies, MDS = 451
UGAT से संबंधित पाठ्यक्रम और उनमें आवेदकों की संख्या -
1. B.Sc Math , B.Sc Bio = 17133
2.B.Com ,B.Sc Home Science = 8084
3.B.A,BFA, BPA = 32312
IPS से संबंधित पाठ्यक्रम और उनमें आवेदकों की संख्या -
1. B.A(Media Studies),B.Voc(Media production),M.Sc in Food Technology = 379
2.B.Voc in Food Processing, 5 yr UG+PG Food Technology programme,M.A. in Mass communication (PGAT2),M.Sc in Food and Nutrition (PGAT2) = 292
3. MCA,B.A. in Fashion Design and Technology = 310
4.BCA,5 yr BCA+MCA (Data science),B.Voc Degree programme in software development,PGDCA,M.Voc in Media Studies = 1136
PGAT-1 के कोर्सेज में आवेदकों की संख्या = 14158
B.A. LLB पाठ्यक्रम में आवेदकों की संख्या = 5945
LL.M , M.CoM में आवेदकों की संख्या = 4205
LLB पाठ्यक्रम में कुल आवेदकों की संख्या = 10348
सभी को यदि एक साथ जोड़ा जाए तो 1 लाख 435 अभ्यर्थियों ने कुलमिलाकर सभी पाठ्यक्रमों में आवेदन किए हैं।