इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने लगातार ऑफलाइन क्लासेज के माँग को देखते हुए 1 अक्टूबर से परास्नातक द्वितीय व अंतिम सेमेस्टर तथा शोध छात्र-छात्राओ के लिए ऑफलाइन क्लासेज संचालित करना शुरू कर दिया था। वही स्नातक के लिए स्थितियों को देखते हुए निर्णय लेने की बात कही थी।
17 दिसंबर से क्लासेज खोलने की कही गयी थी बात
परास्नातक के क्लासेज खुलने के बाद स्नातक के छात्र आंदोलनरत थे। छात्र इतने वृहद स्तर तक आंदोलनरत थे कि वह आमरण अनशन पर बैठ गए व प्रशासन द्वारा हटाए जाने के बाद भी अस्पताल में छात्र अनशन पर रहे। आनन फानन में इलाहाबाद विश्वविद्यालय चीफ प्राॅक्टर ने 17 दिसंबर को स्नातक क्लासेज खोलने की बात कही थी।
सिर्फ स्नातक तृतीय वर्ष के लिए खुलेगा कैंपस
बताते चले कि माननीय कुलपति द्वारा दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को लिए गए बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 17 दिसंबर से केवल स्नातक तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओ का ऑफलाइन क्लासेज संचालन होगा जो कि कोविड गाइडलाइंस व नियमों को पालन करते हुए कराया जाएगा। अन्य क्लासेज कब खोले जाएँगे इस विषय में कोई जिक्र नही किया गया है। लेकिन अघिकारियों की माने तो चरणबद्ध तरीके से ही कैंपस खोला जाएगा।