इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा कुछ दिन पहले जारी किये गए शैक्षणिक पदों पर भर्ती के विज्ञापन में शैक्षिक अहर्ता को लेकर एक बदलाव सामने आया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे जिसकी ख़बर हमनें इसी वेबसाइट पर आप तक पहुँचाई थी जिनके लिंक्स आपको नीचे मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय शैक्षणिक पदों पर भर्ती अंतिम तिथि 27 अक्टूबर
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में जारी की गयी एक सूचना के अनुसार अब असिस्टेंट प्रोफेसर व आचार्य के पदों पर आवेदन करने के लिए पीएचडी की डिग्री अनिवार्य नही होगी।
इस परिवर्तन को देखते हुए शैक्षिणक पदों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को भी बढ़ा दिया गया है। इस परिवर्तन के पूर्व आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर थी जिसे अब बढ़ाकर 6 नवंबर 2021 कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नौकरी पाने का मौका
आपको बताते चलें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा यह फैसला विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बाद किया गया है जिसमें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए पीएचडी की अनिवार्य को समाप्त करने की बात कहीं है।