बिग ब्रेकिंग : ऑफलाइन होंगी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आगामी सभी परीक्षाएँ, जानें क्या होंगे नियम कानून

इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा दिनांक 16 नवंबर को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक अधिसूचना जारी कर उसमें संभावित टाइमटेबल जारी किया था और दिनांक 25 नवम्बर को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने UG के BA, BSC, BCOM द्वितीय व तृतीय वर्ष का टाइमटेबल भी जारी कर दिया है। छात्र-छात्राओं के मन मे तमाम सवाल आ रहे हैं। आइए उन सभी सवालो पर बात करते है...

पहले जानिए 16 नवंबर की नोटिस में क्या था -

दिनांक 16 नवंबर को जारी नोटिफिकेशन में इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक ने संभावित तिथियों को बताया था जिसमे यह कहा था कि UG BA, BSC, BCOM द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षाएँ 21 मार्च से शुरू होंगी। ODD सेमेस्टर (III, V, VII, IX) की परीक्षाएँ 21 फरवरी से शुरू होंगी वहीं EVEN सेमेस्टर (IV, VI, VIII, X) की परीक्षाएँ 23 मई से शुरू होंगी। साथ ही यह भी कहा था कि विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम व परीक्षा का मोड समय के साथ बताया जाएगा।

ये भी पढ़ें : खुशखबरी : लैपटॉप योजना के लिए समाज सशक्तिकरण विभाग से इलाहाबाद विश्वविद्यालय को मिला लेटर, जानिए लेटर में क्या है ख़ास

26 नवंबर को UG का टाइमटेबल जारी -

दिनांक 25 नवंबर की इनिसिएटेड UG की टाइमटेबल दिनांक 26 नवंबर को इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने जारी किया जिसमें BA, BSC, BCOM द्वितीय व तृतीय वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया। परीक्षा कार्यक्रम पूरे दो महीने का है। 22 मार्च से शुरू होने वाले इस परीक्षा कार्यक्रम का आखिरी दिन 21 मई है।

क्या होगा परीक्षा का माध्यम/मोड -

छात्र-छात्राओं के तमाम सवाल आ रहे थे कि परीक्षा का मोड क्या होगा और इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने इस बारे में स्पष्ट क्यो नही किया है। इस बारे में हमारे टीम से बात करते हुए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से बताया गया कि मोड के बारे तो पहले ही नोटिस जारी की जा चुकी है। 28 अक्टूबर को ही यह तय किया जा चुका है और छात्र-छात्राओं को बताया जा चुका है कि आगामी परीक्षाएँ ऑफलाइन मोड में होगी। 28 अक्टूबर के सूचना के बाद ही 16 नवंबर को संभावित तिथियाँ बतायी गयी और फिर 26 नवंबर को विस्तृत टाइमटेबल भी जारी किया गया है। अब अगर पैंडेमिक की कोई स्थिति नही होगी तो परीक्षा ऑफलाइन संपन्न कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें : स्कॉलरशिप को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं में चिंता का माहौल, जानिए स्कॉलरशिप को लेकर हर चिंता का समाधान

कैसे होंगे परीक्षा प्रश्नपत्र व नियम कानून -

इस विषय पर बात करते हुए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से बताया गया कि सिलेबस कर्टेल्ड ही होगा पूरा सिलेबस नही होगा, दो घंटे का समय होगा, 4 सवाल होंगे, पैडेंमिक के मद्देनजर सीटिंग अरेंजमेंट बढाया जाएगा, SOP का विशेष पालन किया जाएगा। बाकि इस संदर्भ में परीक्षा समिति की बैठक बुलाकर अन्य चीजो पर बातचीत कर छात्र-छात्राओं के लिए पूरी जानकारी व नियम कानून तैयार करने के प्रस्ताव पर भी काम हो रहा है।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD