इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अभी अभी दो बड़ी खबरें आ रही हैं। एक खबर जो कि छात्रों के प्रदर्शन से जुड़ी तो वहीं दूसरी खबर छात्रा को परेशान करने के मामले में। बताते चलें कि प्रदर्शन के मामले में छात्रनेताओं पर FIR दर्ज कराया गया है वही छात्रा को परेशान करने वाले मामले में छात्र को निलंबित कर दिया गया है। आइए जानते है क्या हैं दोनों प्रकरण...
तीन छात्र नेताओं पर FIR दर्ज -
जागरण प्रयागराज के एक रिपोर्ट में खबर लिखी गयी है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के चल रहे प्रदर्शन में तीन छात्र नेताओं अजय यादव सम्राट, सत्यम कुशवाहा व आदर्श भदौरिया तीनों हाॅस्टल के छात्रों के साथ कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे है जो कि शांति क्षेत्र घोषित है। इससे विश्वविद्यालय के कार्यो को प्रभावित किया जा रहा है। इस मामले में कर्नलगंज थाने मे चीफ प्राॅक्टर द्वारा FIR दर्ज करायी गयी है।
छात्रा को परेशान मामले मे एक छात्र निलंबित -
वही दूसरी तरफ जागरण प्रयागराज के रिपोर्ट के अनुसार एक मामले में चीफ प्राॅक्टर ने हिमांशु कन्नौजिया नाम के छात्र को निलंबित कर दिया है और छात्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसका जवाब 30 नवंबर को प्राॅक्टर के समक्ष उपस्थित होकर देना है। छात्र पर आरोप है कि उसके एक परास्नातक के छात्रा को परेशान किया है और उसके साथ असभ्य भाषा का प्रयोग किया है। इसकी लिखित शिकायत चीफ प्राॅक्टर को मिलने के बाद यह कार्रवाई की गयी है।