बिग ब्रेकिंग : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 BA कटऑफ आने के बाद यह खबर जान पक्का रोएंगे छात्र


इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के रिजल्ट के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश समिति के UGAT के कटऑफ लिस्ट जारी करने शुरू कर दिए है। कल BSC MATHS, BSC BIO व BCOM के कटऑफ के बाद आज देर शाम BA का कटऑफ जारी किया गया जिसको देखकर छात्र-छात्राओ में चर्चा का विषय बना हुआ है कि इतना ज्यादा कटऑफ कैसे आ रहा। आइए एक जानकारी हम आपको दे जिससे आपको पता चलेगा कि यह कैसे हो रहा।


कटऑफ देखने की प्रकिया -

Step 1 : https://www.allahabaduniversityfamily.in वेबसाइट पर जाइए

Step 2 : कटऑफ पोर्टल बटन पर क्लिक करिए

Step 3 : पोर्टल के बाद कटऑफ पोर्टल लिंक खोलिए व कोर्स सेलेक्ट करिए

Step 4 : अपने कोर्स का ओल्ड व न्यू दोनो उपलब्ध कटऑफ देखिए

इतने ही नंबर के बीच 1576 छात्र - 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति द्वारा जारी BA के कट ऑफ लिस्ट में 194 से ऊपर नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओ की संख्या 1576 है। एक एक दिन काउंसिलिंग के लिए लगभग 500 छात्र-छात्राओ को बुलाया गया है। जबकि कैंपस मे 4500+ सीट्स है लेकिन शुरूआत मे नामांकन न मिलने से छात्र-छात्राओ के पास मन पसंद कंबिनेशन का विकल्प हट जाएगा। बताते चले कि आज जारी कटऑफ में पहली लिस्ट में UR 210+, दूसरे लिस्ट में 200+ व तीसरे लिस्ट में 194+ अंक के छात्र-छात्राओ को बुलाया गया है। अनुसूचित जनजाति के सभी छात्र-छात्राओ को बुलाया गया है।


खैर परेशान न होइए कंबीनेशन ही गायब होगा अवसर नही, अभी सामान्य श्रेणी के भी कटऑफ आएँगे और अन्य कैटेगरी के पूरे कटऑफ लिस्ट आने बाकी है। जो भी कटऑफ आएगा ऊपर बताए गए प्रकिया के तहत आप हमारे कटऑफ पोर्टल पर रेगुलर कट ऑफ अपडेट देख सकते है।

कटऑफ पोर्टल : लिंक
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD