इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश का दौर चल रहा है और इसी क्रम में प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है , कई कोर्सेज के प्रवेश परीक्षा परिणाम आ चुके हैं साथ ही प्रवेश के लिए कुछ कोर्सेस की कटऑफ भी जारी हो चुकी है। शायद आप जानते हों कि प्रवेश के लिए सबसे पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस के लिए कटऑफ जारी होती है और अक्सर प्रवेश भी सबसे पहले मेन कैंपस के ही होता है। इसके साथ ही शुरू होता इविवि के सम्बद्ध कॉलेजों में प्रवेश।
थोड़े कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को मेन कैंपस नही मिल पाता और उन्हें कॉलेज में एडमिशन लेना होता है। अभ्यर्थियों में कॉलेज और कैंपस को लेकर कई भ्रांतियाँ हैं जो विद्यार्थियों के बीच एक लकीर बनाती है खैर इसपर हम आपको जल्द ही कुछ तथ्य देंगे जो आपकी कई भ्रंतियों को समाप्त कर देगी। ख़ैर इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस के लिए कटऑफ जारी की जा चुकी है और कम अंक पाने वालों को इंतज़ार है कि कब कॉलेजों की कटऑफ जारी होगी।
अमूमन कॉलेज अपनी कटऑफ मेन कैंपस की कटऑफ आने के बाद ही जारी करते हैं और अगर कब आएगी इस प्रश्न का उत्तर समझें तो यह है कि जल्द ही कॉलेजों द्वारा कटऑफ जारी की जाएगी। अब आपके लिए जरूरी बात ये है कि जब भी कटऑफ कॉलेजों द्वारा जारी की जाएगी आपको हमारी इसी वेबसाइट के कटऑफ पोर्टल पर सभी कॉलेजों की कटऑफ दे दी जाएगी साथ ही आपको हम ख़बर भी देंगे कि कॉलेजों की कटऑफ जारी हो चुकी है। कटऑफ पोर्टल का लिंक हम नीचे दे रहे हैं साथ ही इस वेबसाइट के होमपेज पर भी उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : उत्तरप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय आलाधिकारी ने दिया स्पष्ट बयान
केवल आपको हमारी इस वेबसाइट और हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े रहना है और आपको मेन कैंपस के साथ साथ तमाम कॉलेजों की अप्डेट्स भी मिलती रहेगी। एकदम निश्चिन्त रहें कोई भी अपडेट आपसे मिस नही होगी बस हमारे साथ जुड़े रहें।
कटऑफ पोर्टल : लिंक