इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश : 24 नवंबर से शुरू हो रही कॉउंसलिंग, देश के किसी भी कोने से प्रवेश भवन पहुँचने के लिए ध्यान रखें ये आवश्यक बातें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षाओं के सकुशल सम्पन्न और अनेकानेक प्रवेश परीक्षा परिणामों के साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश के एक और चरण की ओर आगे बढ़ चुका है। UGAT , PGAT-2 और IPS कोर्सेज के अन्तर्गत जारी हो चुके अबतक के परिणामों के साथ ही तमाम कोर्सेज की कटऑफ भी जारी की जा चुकी है साथ ही प्रवेश के लिए कॉउंसलिंग की तिथियाँ भी निर्धारित की जा चुकी हैं। कॉउंसलिंग और कटऑफ को लेकर हमनें सभी जानकारियाँ हमनें हमारे कटऑफ पोर्टल पर अपडेट कर दी हैं जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : उत्तरप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय आलाधिकारी ने दिया स्पष्ट बयान

ख़ैर! जिस मुद्दे पर हम बात करने वाले हैं वह यह कि तमाम छात्र/छात्राएं जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय से काफी दूर के हैं या उत्तर प्रदेश के बाहर से हैं उन्हें प्रवेश के लिए प्रवेश भवन पहुँचने में तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है हम आपको प्रवेश भवन पहुँचने के कुछ तरीके और टिप्स बताने जा रहे जो आपकी हर मुश्किल को आसान कर देंगे और आपको प्रवेश भवन पहुँचने में कोई असुविधा नही होगी।

ये भी पढ़ें : स्कॉलरशिप को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं में चिंता का माहौल, जानिए स्कॉलरशिप को लेकर हर चिंता का समाधान

यदि ट्रेन से आ रहे हैं तो -

अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं तो मुख्यरूप से ये स्टेशन हैं जहाँ आप पहुँचेंगे पहला प्रयागराज जंक्शन , दूसरा प्रयाग जंक्शन , तीसरा प्रयागराज संगम , चौथा रामबाग स्टेशन , पाँचवां प्रयागराज छिवकी। आपको जहाँ से भी आना है आप इनमें से किसी एक स्टेशन के लिए बुकिंग करवा सकते हैं। अब आप जैसे ही इनमें से किसी भी एक स्टेशन पर आएंगे (प्रयाग जंक्शन को छोड़कर) आपको वहाँ तमाम ऑटो और ई-रिक्शा मिल जाएंगे आपको केवल उनसे इतना बोलना है कि चुंगी जाना है या बैंक रोड जाना है। अगर आप चुंगी आते हैं तो वहाँ आपको बैंक रोड के लिए ऑटो मिल जाएंगे और बैंक रोड अगर आप पहुँच जाते हैं तो आप लगभग पहुँच ही गए। प्रयाग जंक्शन से बैंक रोड बेहद नजदीक है आप वहाँ से 5 मिनट में पैदल भी पहुँच सकते हैं। अब आपको हम नीचे एक पता दे रहे हैं उसे किसी से भी पूँछ लेना है। कुलमिलाकर आपको अपने मन में बैंक रोड को पहुँचने का लक्ष्य बनाना है।

ये भी पढ़ें : यूपी फ्री लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट पाने के चक्कर में हो रहा बड़ा स्कैम, जानिए कैसे बचें धोखाधड़ी से

यदि बस से आ रहे हैं तो -

अगर आप बस से आ रहे हैं तो आपको ये ध्यान रखना होगा कि आपको ज्यादातर बसें सिविल लाइन्स बस अड्डा ही ले जाएंगी और आपको वहाँ बस अड्डा से चुंगी और चुंगी से बैंक रोड के लिए ऑटो और ई-रिक्शा मिल जाएगा। प्रतापगढ़ की ओर से अगर आप आ रहे हैं तो आपको बस अड्डा जाने की जरूरत नही आपको बैंक रोड आपकी वही बस पहुँचा देगी। खैर आपकी बस आपको प्रयागराज में जहाँ भी छोड़े आपको बैंक रोड का नाम याद रखना है।

ये भी पढ़ें : एयू प्रवेश : जानें कब जारी होगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 BA का अगला कटऑफ

हवाई मार्ग से आ रहे हैं तो -

वैसे तो हवाई मार्ग से आने वालों की संख्या शायद इक्का दुक्का ही हो लेकिन हम आपको ये अवश्य बताएंगे कि अगर आप हवाई मार्ग से आ रहे हैं तो आपको कैसे आना है। देखिए आप जहाँ से भी आ रहे हों वहाँ से आपको बमरौली (Bamrauli) हवाई अड्डे के लिए अपनी बुकिंग करनी है। हर शहर से बमरौली हवाई अड्डे के लिए फ्लाइट्स उपलब्ध नही है इसलिए पहले उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। जैसे ही आप हवाई अड्डे से बाहर निकलेंगे आपको सैकड़ों ऑटो और ई-रिक्शा मिल जाएंगे आपको उनसे चुंगी जाने की बात करना है। चुंगी पहुँचने के पश्चात आपको बैंक रोड और वहाँ से प्रवेश भवन पहुँचना है।

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा : नहीं निकल रहा रिजल्ट तो ऐसे पाएं इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का स्कोरकार्ड

लगभग कितना लगेगा किराया -

अब आप जहाँ से आ रहे हैं वहाँ का ट्रेन , बस या हवाई जहाज़ का क्या किराया होगा ये आप स्वयं जानते ही हैं। प्रयाग जंक्शन और बमरौली एयरपोर्ट को छोड़कर बाकी आप कहीं भी हों लगभग आपका किराया ₹20 के आसपास लगेगा बैंक रोड पहुँचने का। बमरौली एयरपोर्ट से बैंक रोड का किराया ₹50 के आसपास होगा और प्रयाग जंक्शन तो बगल ही में है।

प्रवेश भवन का पता : प्रवेश भवन का पता : Chatham Line, Pravesh Bhawan Rd, Allahabad University, Old Katra, Prayagraj, Uttar Pradesh 211002

गूगल मैप डाइरेक्शन : लिंक

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD