इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार आगामी 8 नवंबर के दीक्षांत की तैयारी मे लगा हुआ है जिससे कोई कसक न छुटे। इन्ही सब के बीच आज यानि 1 नवंबर को सीनेट हॉल में इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेडलिस्ट, अधिकारी व अन्य के लिए रिहर्सल का कार्यक्रम रखा था जिसमे बताया जाना था कि कैसे मेडल लेना होगा।
बताते चले कि जो मेडलिस्ट छात्र है उनको पहले ही रजिस्ट्रेशन के उपरांत संबंधित संकायों से एक किट दिया गया है जिसमे एक पट्टा, एक मास्क व एक भोजन का कूपन दिया गया है। आज के रिहर्सल के दौरान माननीय कुलपति, कुलसचिव, संकायाध्यक्ष समेत तमाम अधिकारी भी उपस्थित रहे और वह लोग भी मंच पर चहलकदमी करते दिखे या उ कहे वह लोग भी अपनी प्रकिया को अंतिम रूप दे रहे थे।
हाथ में मेडल लेने की हुई रिहर्सल
आज के रिहर्सल में यह विशेष रूप से बताया कि मेडल कैसे मिलेगा और किस बात का ख्याल रखना है। छात्र-छात्राओ को बताया गया कि मेडल के लिए आपको बाया हाथ आगे बढाना है जिसमे मेडल को पहनाया जाएगा। साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि अतिथि से उचित दूरी बनी रहे। प्राप्त सूचना के अनुसार अब छात्र-छात्राओ को सीधे दीक्षांत समारोह के दिन उपस्थित होना है।
ये भी पढ़ें : जागो छात्रों कहीं देर न हो जाए : हाॅस्टल के लिए छात्र परेशान, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अधिकारी कर रहे आराम