इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के रिजल्ट जारी होने का सिलसिला चल रहा है और लगभग हर दिन किसी न किसी कोर्स का रिजल्ट इलाहाबाद विश्वविद्यालय जारी लर रहा है। अभी तक UGAT के सभी कोर्सेज और IPS के 12 कोर्सेज का परिणाम अभीतक जारी किया जा चुका है। बाकी बचे परिणामों का विद्यार्थियों को बेसब्री से इंतज़ार है। बहरहाल परिणामों को लेकर ही आपके लिए खबर है तो चलिए बताते हैं क्या है खबर।
ये भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : उत्तरप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय आलाधिकारी ने दिया स्पष्ट बयान
LLB को छोड़ बाकी कोर्सेज की मैनुअल चेकिंग आज -
परिणामों का आज सातवां दिन है और हमनें आपको कल बताया था कि प्रवेश परीक्षा एजेंसी ने सभी कोर्सेज का मैनुअल डाटा विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दिया है। इसी कड़ी में आज LLB कोर्स को छोड़ बाकी सभी कोर्सेज की मैनुअल चेकिंग आज संभावित है।
आज रिजल्ट आने के आसार -
प्रवेश निदेशक ने बताया कि प्रवेश समिति के लोग मैनुअल चेकिंग पर तेजी से काम कर रहे है जिनका परिणाम तैयार होगा हम शाम तक सूचित करेंगे। उसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। यह स्पष्ट तो नही कह सकता कि आज रिजल्ट आ ही जाएगा पर हमारा भरपूर प्रयास है कि कुछ रिजल्ट आज जारी करें। प्रवेश निदेशक जी के अनुसार जिन कोर्सेज की मैनुअल चेकिंग सम्पन्न हो जाएगी उनके परिणाम जारी किए जा सकते हैं।
जो भी अपडेट रिजल्ट को लेकर आएगी उसकी अपडेट हम आप तक तेज़ी से पहुँचाएंगे , 'किसका रिजल्ट आएगा से लेकर रिजल्ट आएगा भी कि नही' तक की सभी जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी।