एयू प्रवेश : जानें कब जारी होगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 BA का अगला कटऑफ

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 का रिजल्ट आने के बाद अब काउंसिलिंग की भी प्रकिया शुरू होने को है जिसके लिए कटऑफ आने शुरू हो गए है। पहले दौर की BA की कटऑफ लिस्ट जारी हो चुकी है। कटऑफ बहुत ही ऊपर जाने से छात्र-छात्राओं के मन में सवाल है कि अब आगे कब कटऑफ आएगा। आइए जानते है इन सभी सवालों के जवाब...

देखिए BA और अन्य कोर्सेज की कटऑफ, हमारे कटऑफ पोर्टल से: लिंक

पहले दौर के काउंसिलिंग के बाद आएगी दूसरी कट ऑफ -

हमारी टीम से बात करते हुए BA प्रवेश कोआर्डिनेटर ने बताया कि सबसे पहले 28, 29 व 30 नवंबर को होने वाले UNRESERVED व ST के काउंसिलिंग को संपन्न करा लिया जाए उसके बाद ही दूसरे चरण की कटऑफ जारी की जाएगी। दूसरे चरण की काउंसिलिंग 5 दिसंबर के आसपास कराए जाने की योजना है।

कटऑफ पोर्टल : लिंक

तीसरे चरण में आएगी कैटेगरी की कटऑफ -

कई छात्र-छात्राएँ परेशान है कि ऐसा न हो कि सीट भर जाए और उनके कैटेगरी का कटऑफ ही न आए। तो परेशान न होइए सभी कैटेगरी का अपना निर्धारित सीट होता है और उसके लिए अलग से कटऑफ जारी होती है। BA प्रवेश कोआर्डिनेटर ने बात करते हुए बताया कि दूसरे चरण का कटऑफ भी अभी UNRESERVED व ST कैटेगरी के लिए आएगी। उसके बाद तीसरे चरण से कैटेगरी कटऑफ दिया जाएगा। कैटेगरी की पहली काउंसिलिंग 8 दिसंबर के आसपास कराए जाने की योजना है।

ये भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : उत्तरप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय आलाधिकारी ने दिया स्पष्ट बयान

खैर परेशान न होइए कब कटऑफ आएगी हर जानकारी सबसे पहले और सबसे सटीक हमारे टेलीग्राम चैनल पर और हमारी वेबसाइट पर मिलेगी इसलिए जुड़े रहें हमारे साथ।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD