इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के परिणामों का दौर शुरू है। 10 नवंबर से लगातार व एक दो दिन के अंतराल पर प्रवेश परीक्षा समिति रिजल्ट जारी कर रही। हालाँकि कल शनिवार व आज रविवार को भी प्रवेश परीक्षा समिति मैनुअल पर लगातार लगी रही लेकिन कोई रिजल्ट नही दे पायी। तमाम छात्र-छात्राओ के उनके कोर्सेज के परिणाम आ भी गए है लेकिन वह ए पूछ रहे है कि उनके इस कोर्सेज का रिजल्ट कब आएगा। आइए आज यानी 21 नवंबर तक किन किन कोर्सेज के रिजल्ट जारी हो चुके है, किनके बाकी है और कब तक आने की सूचना है उसपर बात करते है ताकि छात्र-छात्राओ के मन की उहापोह खत्म हो जाए।
ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग : इलाहाबाद विश्वविद्यालय UGAT प्रवेश के लिए ये डॉक्यूमेंट्स अतिआवश्यक, नहीं होंगे तो हो सकती है समस्या
UGAT के अंतर्गत आने वाले सभी कोर्सेज के रिजल्ट जारी -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने UGAT के अंतर्गत आने वाले सभी कोर्सेज के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। UGAT के अंतर्गत BA, BCOM, BSC BIO, BSC MATHS, BSC HOME SCIENCE, BPA व BFA आते है। इन सभी कोर्सेज के रिजल्ट जारी हो चुके है अगर आपके नही देखा है तो देख लिजिए प्रवेश पोर्टल पर लाॅगिन कर।
ये भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : उत्तरप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय आलाधिकारी ने दिया स्पष्ट बयान
IPS के अंतर्गत आने वाले सभी कोर्सेज के रिजल्ट जारी -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने IPS के अंतर्गत आने सभी कोर्सेज के रिजल्ट जारी कर दिए है। IPS के अंतर्गत B.A. in Media Studies, B.Voc in Media Production, Bachelor of Computer Applications(BCA), Five Year integrated BCA & MCA (Data Science), Five Year integrated UG & PG Food Technology Programme, B. Voc Food Processing & Technology, B.A in Fashion Design & Technology, M. Voc in Media Studies, Master in Computer Applications(MCA), M.Sc. Food Technology, Post Graduate Diploma in Computer Applications(PGDCA) व B Voc Degree Programme in Software Development आते है। इन सभी कोर्सेज के रिजल्ट जारी हो चुके है अगर आपने नही देखा है तो देख लिजिए प्रवेश पोर्टल पर लाॅगिन कर।
ये भी पढ़ें : एयू प्रवेश : जानें कब जारी होगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 BA का अगला कटऑफ
PGAT-2 के अंतर्गत 16 कोर्सेज के जारी 7 के बाकी -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने PGAT-2 के अंतर्गत आने वाले 23 कोर्सेज में से 16 कोर्सेज के रिजल्ट जारी कर चुकी है जबकि 7 कोर्सेज के बाकी है। PGAT-2 के अंतर्गत MA Mass Communication, MA Film Theater, MSc Agricultural Botany, MSc Agricultural Chemistry & Soil Science, MSc Agricultural Zoology & Entomology, MSc Bioinformatics, MSc Design & Innovation in Rural Technology, MSc Applied Geology (Earth & Planetary Science), MA Women's Studies, Masters in Development Studies (MDS), MSc Bio Chemistry, MSc Environmental Science, MSc Textile & Apparel Degisn, MSc Food & Nutrition, Master of Fine Arts (MFA), MSc Biotechnology इन कोर्सेज के रिजल्ट जारी हो चुके है। अगर आपने नही देखा है तो देख लिजिए प्रवेश पोर्टल पर लाॅगिन कर।
PGAT-1 के अंतर्गत 2 कोर्सेज के जारी 30 बाकी -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने PGAT-1 के अंतर्गत आने वाले 32 कोर्सेज में से सिर्फ दो कोर्सेज का रिजल्ट जारी किया है जबकि 30 कोर्सेज के रिजल्ट आने बाकी है। PGAT-1 के अंतर्गत LLM व MCOM का रिजल्ट जारी हो चुका है। अगर आपने रिजल्ट नही देखा है तो देख लिजिए प्रवेश पोर्टल पर लाॅगिन कर।
लाॅ कोर्सेज के अंतर्गत 1 जारी 1 कोर्स का बाकी -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने लाॅ कोर्सेज के अंतर्गत आने वाले दो कोर्सेज यानी BALLB व LLB में से BALLB का रिजल्ट जारी कर दिया है जबकि LLB का रिजल्ट आना बाकी है। अगर आपने रिजल्ट नही देखा है तो देख लिजिए प्रवेश पोर्टल पर लाॅगिन कर। ज्ञात हो कि LLM लाॅ कोर्स है पर वह PGAT-1 के अंतर्गत आता है और उसका भी रिजल्ट जारी हो चुका है।
ये भी पढ़ें : छात्रों ने किया आह्वान लैपटॉप योजना को लेकर 22 नवंबर सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ करेंगे आवाज़ बुलंद
टोटल 38 कोर्सेज के रिजल्ट अभी बाकी -
ओवरऑल बात किया जाए तो टोटल इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति को 38 कोर्सेज के रिजल्ट अभी जारी करने है। इसमे PGAT-2 के 7 कोर्सेज, PGAT-1 के 30 कोर्सेज व लाॅ कोर्सेज के एक LLB का रिजल्ट बाकी है। इस तरह से टोटल 38 कोर्सेज के रिजल्ट आने बाकी है। इन सभी कोर्सेज के रिजल्ट इसी सप्ताह आने को है सबसे पहले PGAT-2 फिर PGAT-1 व अंत में LLB के रिजल्ट लाने की योजना है। इसी महीने सभी परिणाम जारी हो जाएँगे।