इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के रिजल्ट जारी होने का सिलसिला जारी है और इसी क्रम में आज आठवे PGAT-2 के कुछ कोर्सेस की मैनुअल चेकिंग प्रक्रिया पूरी की गई और अब रिजल्ट की अपलोडिंग शुरू हो गई है। आपको बताते चलें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने सभी कोर्सेज का मैनुअल डाटा प्रवेश एजेंसी से अपने पास ले लिया है जिससे रिजल्ट जारी करने में तेज़ी आएगी। अभी तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने UGAT के सभी IPS के 12 कोर्सेज व PGAT 2 के 10 कोर्सेज की रिजल्ट जारी कर चुकी है और आज भी PGAT-2 के अन्य 6 कोर्सेज के रिजल्ट आने वाले है।
PGAT-2 के इन कोर्सेज के आज आएंगे रिजल्ट -
1. MSc Bio Chemistry
2. MSc Environmental Science
3. MSc Textile & Apparel Degisn
4. MSc Food & Nutrition
5. Master of Fine Arts (MFA)
6. MSc Biotechnology
ये भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : उत्तरप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय आलाधिकारी ने दिया स्पष्ट बयान
देर रात तक इन सभी कोर्सेज के रिजल्ट अपलोडिंग प्रकिया के बाद आ जाएँगे। समय को लेकर परेशान न हुआ करिए सिर्फ हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट पर अपडेट रहिए। कब क्या हो रहा है सभी चीज आपके पास सबसे पहले व सबसे सटीक तरीके से होगी।