इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षाओ का रिजल्ट दो दिनों से जारी नही हो पा रहा था। ज्ञात हो कि रिजल्ट जारी से पहले प्रवेश एजेंसी मैनुअल इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति को उपलब्ध कराती थी जिसके बाद रिजल्ट जारी होता है। पिछले दो दिनों से एजेंसी किसी भी कोर्स का मैनुअल नही दे पायी थी इसलिए रिजल्ट नही जारी किया जा सका।
ये भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : उत्तरप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय आलाधिकारी ने दिया स्पष्ट बयान
सभी का मैनुअल अब प्रवेश समिति को उपलब्ध -
प्रवेश निदेशक ने बात करते हुए बताया कि आज दोपहर प्रवेश एजेंसी ने सभी कोर्सेज के मैनुअल उपलब्ध करा दिए है। अब परिणामों में तेजी आएगी। पिछले दो दिनो में कोई रिजल्ट न आने से प्रकिया में देरी महसूस हो रही थी इसलिए हमने सभी डाटा को अब लिया है जिससे तेजी से रिजल्ट जारी हो।
ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश समिति की बैठक आज लिए जा सकते हैं कटऑफ और कॉउंसलिंग को लेकर फैसले
आज रिजल्ट आने के आसार -
प्रवेश निदेशक ने बताया कि दोपहर में मैनुअल आया है फिर भी हम प्रयास में है कि आज रात तक कुछ रिजल्ट दे दें, प्रवेश समिति के लोग मैनुअल चेकिंग पर तेजी से काम कर रहे है जिनका परिणाम तैयार होगा हम शाम तक सूचित करेंगे। उसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। यह स्पष्ट तो नही कह सकता कि आज रिजल्ट आ ही जाएगा पर हमारा भरपूर प्रयास है कि कुछ रिजल्ट आज जारी करें।
ये भी पढ़ें : यूपी फ्री लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट पाने के चक्कर में हो रहा बड़ा स्कैम, जानिए कैसे बचें धोखाधड़ी से
बाकि जो भी अपडेट देर शाम प्रवेश समिति से आएगी हम तेजी से आपको अपडेट करेंगे, किसका रिजल्ट आएगा, रिजल्ट आएगा भी या नही। आप सिर्फ हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट से अपडेट रहिए।