इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के प्रवेश परीक्षाओ के बाद अब परिणाम आने शुरू हो गए है। परिणाम के क्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने BA, BPA, BFA, BCOM, BSC (BIO, MATHS, HOME) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जिसके बाद अब छात्र-छात्राओं के मन मे अगला यही सवाल है कि कितना कटऑफ जाएगा व कब काउंसिलिंग होगी। जिसको लेकर तमाम पोर्टल, यू ट्यूबर्स दिनरात कुछ कुछ न कुछ डाल रहे हैं जिससे कि छात्र-छात्राएँ और भी भ्रमित महसूस कर रहे हैं। आइए कुछ महत्वपूर्ण बात आपको कटऑफ व काउंसिलिंग डेट को लेकर बताते हैं।
ये भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : उत्तरप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय आलाधिकारी ने दिया स्पष्ट बयान
कब से होगी काउंसिलिंग -
किसी भी कोर्स के काउंसिलिंग की डेट पहले से तय नही रहती यह कोर्सेज के कटऑफ लिस्ट पर लिखी होती है कि आपकी काउंसिलिंग कब होगी। जैसे कि BA का कटऑफ आएगा तो कटऑफ पर ही लिखा होगा कि आपका काउंसिलिंग इस दिन होगा। BCOM का कटऑफ आएगा तो कटऑफ लिस्ट पर ही लिखा होगा कि आपका काउंसिलिंग इस दिन होगा, BSC का कटऑफ आएगा तो उसी पर लिखा होगा कि आपका काउंसिलिंग इस दिन होगा। इसी प्रकार जो भी कटऑफ आते हैं उसी पर लिखा होगा कि इतने अंकों के छात्र-छात्राओं का काउंसिलिंग इस दिन होगा इसके लिए दिन पहले से तय नही होगा। काउंसिलिंग डेट कट ऑफ लिस्ट की सूचना ही निर्धारित करती है।
ये भी पढ़ें : यूपी फ्री लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट पाने के चक्कर में हो रहा बड़ा स्कैम, जानिए कैसे बचें धोखाधड़ी से
क्या हो सकता है संभावित कटऑफ -
इस सवाल को लेकर तमाम पोर्टल व यूट्यूबर जो कि प्रति घंटे विडियो डालते रहते है जिसका कि कोई सरोकार आधिकारिक रूप से नही होता न ही उसका कोई आधार होता है। उनका सही होना महज संयोग हो सकता है। कटऑफ कितना जाएगा कटऑफ कमेटी के अलावा कोई स्पष्ट नही बता सकता। क्योंकि आपके साथ कितने पढने वाले बच्चे आए हैं और उनका स्तर क्या है यह डाटा किसी को नही पता। कटऑफ के नाम पर पिछले वर्ष का आधिकारिक कटऑफ ही देखिए और उसमें भी फस्ट व लास्ट, बीच का कोई मतलब नही और जरूरी नही कि पिछले बार का लास्ट कटऑफ ही लास्ट हो। अगर इस बार ज्यादा छात्र-छात्राओं का अच्छा नंबर आया होगा तो इसबार का लास्ट कटऑफ पिछले बार के लास्ट कटऑफ के ऊपर ही रुक जाएगा और अगर छात्र-छात्राओं का कम नंबर आया होगा तो लास्ट कटऑफ से नीचे भी जा सकता है कटऑफ। इसके लिए आप आधिकारिक कटऑफ का इंतजार करिए।
क्या कहते है अधिकारी -
काउंसिलिंग के तारीख को लेकर प्रवेश निदेशक का कहना है कि कटऑफ का आना ही काउंसिलिंग की तारीख बताती है। वहीं कोर्स कोआर्डिनेटर ने बात करते हुए बताया कि प्रवेश समिति की 16 नवंबर को बैठक है उसके बाद कटऑफ की प्रकिया शुरू की जाएगी। बताते चले कि टीम Allahabad University Family आधिकारिक कटऑफ के सूचना के लिए इसी वेबसाइट के Home Page पर CutOff पोर्टल तैयार कर रही है जिसपर हर रोज की मेन कैंपस की कटऑफ अपडेट की जाएगी। समय के साथ काॅलेज के भी कटऑफ को शामिल करने की तैयारी चल रही है।