इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षाओ के रिजल्ट को लेकर छात्र लगातार सवाल कर रहे थे कि कब आ रहा है। आज मैनुअल की प्रकिया देर शाम तक पूरी कर दी गयी है। प्रवेश कमेटी के अनुसार रिजल्ट लाने की तैयारी कल से थी। लेकिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश कमेटी के निदेशक प्रोफेसर आई.आर सिद्दीकी ने बताया कि मैनुअल चेक की प्रकिया संपन्न हो गयी है और रिजल्ट अपलोड मे लगा दिया गया है। रिजल्ट देर रात तक जारी हो जाएगी। BSC MATHS व BSC BIO का आएगा रिजल्ट प्रवेश निदेशक ने बताया कि अभी UGAT कोर्सेज के सिर्फ BSC MATHS व BSC BIO के रिजल्ट को अपलोड के प्रकिया में लगाया गया है जो कि देर रात तक जारी हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा यूजीएटी बीएससी मैथ्स और बायो का परिणाम जारी, देखिए टॉपर्स की पूरी सूची