इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने PGAT-2 के अंतर्गत आने वाले MBA कोर्सेज के लिए GD/PI की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में चयनित उन छात्र-छात्राओं का नाम है जिन्हे ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। इस लिस्ट में टोटल 192 छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें : खुशखबरी : लैपटॉप योजना के लिए समाज सशक्तिकरण विभाग से इलाहाबाद विश्वविद्यालय को मिला लेटर, जानिए लेटर में क्या है ख़ास
सभी छात्र-छात्राओं को MONIRBA विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 15 दिसंबर 2021 को 8.30 AM पर रिपोर्ट करना है। कोर्डिनेटर प्रोफेसर ए.के मालवीय द्वारा जारी इस सूचना मे यह भी कहा गया है कि छात्र-छात्राओं को कोविड के नए गाइडलाइंस के मद्देनजर स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखते हुए हर प्रकिया को पूर्ण करना है।
सभी 192 छात्र-छात्राओं की PDF हम नीचे संलग्न कर रहे है आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।
डाउनलोड पीडीएफ : लिंक