ALLAHABAD UNIVERSITY ENTRANCE EXAM 2021 RESULT : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के रिजल्ट अब जारी होने शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश समिति ने दिनांक 10 नवंबर को UGAT के BSC BIO व BSC MATHS का परिणाम जारी कर दिया है। जिसकी सूचना व टाॅपर्स सूची हमनें इसी वेबसाइट पर पहले ही प्रकाशित कर दिया है। अगर आप अपडेटेड नही हैं तो खबर को जरूर पढ़ें। आइए अब जानते हैं कि अब किन-किन कोर्सेज के रिजल्ट आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना को लेकर खोजबीन जारी, डीपीआरओ ने दी योजना को लेकर अहम जानकारी
आज होगी BA, BCOM व BSC HOME SCIENCE की मैनुअल चेकिंग -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश समिति के निदेशक प्रोफेसर आई.आर सिद्दीकी जी ने बताया कि आज यानि 11 नवंबर को UGAT के बचे कोर्सेज BA, BCOM व BSC HOME SCIENCE के परिणाम की मैनुअल चेकिंग की प्रकिया संपन्न होगी। मैनुअल चेकिंग वह प्रकिया होती है जिसके अंतर्गत कुछ रिजल्ट को रैंडम तौर पर जाँचा जाता है कि कही किसी प्रकार की तकनीकि जाँच में त्रुटि तो नही।
जिन जिन का डाटा पूर्ण तैयार उनका आएगा रिजल्ट -
पूछे जाने पर कि क्या अब BA, BCOM व BSC HOME SCIENCE सभी का रिजल्ट एकसाथ आएगा इसपर जवाब देते हुए प्रवेश निदेशक ने बताया कि आज सबसे पहले इन तीनो कोर्सेज के मैनुअल चेकिंग होगी और जिस जिस का परिणाम पूरी तरह तैयार होगा उसे जारी कर किया जाएगा। अगर तीनो होंगे तो तीनो जारी होंगे नही तो जो तैयार होंगे उसे जारी किया जाएगा।
छात्र-छात्राओं को विशेष सलाह -
किन कोर्सेज की रिजल्ट कब आएगी, काउंसिलिंग कब होगी, कट ऑफ क्या होगी सबकी सटीक व सही अपडेट हमारी टीम आपको देगी। किसी प्रकार की अनायास सूचना, भ्रामक कट ऑफ, तारीख चीजो से दूर रहा करिए, आपके हित की हर खबर ससमय हमारे टीम द्वारा दी जाएगी। अन्यथा असमय सूचना व खबर देने से छात्र और भी भ्रमित होते हैं। इसके लिए आप सिर्फ हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़ें और वेबसाइट की हर खबर को जरूर पढिए क्योकि हर खबर आपके हित की ही होती है।
समझिए पूरी खबर को आसान भाषा में, देखिए नीचे दिया गया ये वीडियो -