इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के परिणाम आने शुरू हो गए है और इसी बीच छात्र-छात्राओ के मन में कुछ सवाल भी होते है और परेशानियाँ भी। छात्र-छात्राओ के मन में सवाल है कि क्या इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के काॅपी को रिचेक कराया जा सकता है। आइए आज इन सवालो के जवाब आज जानते है।
ये भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : उत्तरप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय आलाधिकारी ने दिया स्पष्ट बयान
काॅपी रिचेकिंग का नही है कोई प्रावधान -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के कापियों के रिचेकिंग का कोई प्रावधान नही है। हालाँकि आप अपनी आंसरशीट देख सकते है इसका विकल्प इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति हमेशा से रखता है। आंसरशीट देखने के लिए आपको इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश भवन पर आवेदन के साथ-साथ, 100 रूपया शुल्क जमा करना होगा और इसके बाद आपको आंसरशीट दिखाया जाएगा। आंसरशीट देखने की विकल्प किसी भी कोर्स के रिजल्ट जारी होने के तारीख से 30 दिनो तक ही उपलब्ध रहता है।
सूचना के अधिकार(RTI) के तहत भी देखा सकता है रिजल्ट -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति सरकारी नियमावली के तहत प्रवेश प्रकिया में भी सूचना के अधिकार को इंटरटेन करती है। अगर कोई छात्र RTI के माध्यम से अपने काॅपी को देखना चाहते है तो वह सामान्य प्रकिया के तहत सूचना के अधिकार के माध्यम से अपनी काॅपी को देख सकते है और अपना जवाब प्रवेश परीक्षा समिति से माँग सकते है। RTI का विकल्प छात्र-छात्राओ को रिजल्ट जारी होने के 60 दिन तक मिलता है।
अंतिम फैसला ग्रिवांस सेल के पास -
टोकन सिस्टम से काॅपी देखने व RTI से काॅपी देखने का बाद अगर कुछ गलती पायी जाती है तो इसका आवेदन या सूचना छात्र-छात्राओ को प्रवेश समिति के ग्रिवांस सेल को जाएगा। प्रवेश ग्रिवांस सेल द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा वह ही अंतिम निर्णय होगा। अगर छात्र-छात्राओ को ग्रिवांस सेल संतुष्ट करती है तो ठीक अन्यथा न्यायालय का शरण जिंदाबाद।
कटऑफ पोर्टल : लिंक