एयू प्रवेश : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश काउंसिलिंग का पहला दिन पूर्ण, जानें कैसा रहा रूझान

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के काउंसिलिंग का आज पहला दिन रहा। आज यानी 24 नवंबर 2021 से इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश समिति ने ऑफलाइन काउंसिलिंग की प्रकिया शुरू की है। आज के काउंसिलिंग में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति लगभग 50 प्रतिशत रही।

ये भी पढ़ें : रिजल्ट अपडेट : 5 दिनों से ठप है इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट, छात्र परेशान, क्या कह रहे अधिकारी

166 बुलाए गए छात्र-छात्राओं में 85 उपस्थित -

आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के काउंसिलिंग के पहले दिन BSC BIO की काउंसिलिंग हुई जिसमे UNRESERVED 187 व उससे ऊपर प्राप्तांक के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था। प्रवेश निदेशक प्रोफेसर आई.आर सिद्दीकी जी ने बात करते हुए बताया कि कुल आज 166 छात्र-छात्राओं को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था जिसमे 85 छात्र-छात्राओं ने आज पहले दिन नामांकन सुनिश्चित किया है।

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश : 24 नवंबर से शुरू हो रही कॉउंसलिंग, देश के किसी भी कोने से प्रवेश भवन पहुँचने के लिए ध्यान रखें ये आवश्यक बातें

प्रवेश निदेशक ने सुबह ही दिया था संदेश -

सुबह ही हमारी टीम से बात करते हुए प्रवेश निदेशक ने संदेश भी भेजा था उन्होने कहा कि "आज यानी 24 नवंबर 2021 से काउंसिलिंग की पहली प्रकिया शुरू हो रही, प्रवेश समिति अपने हर संभव व्यवस्थाओ के साथ नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए तैयार है। छात्र-छात्राएँ सकुशल अपनी नामांकन प्रकिया संपन्न कर विश्वविद्यालय में दाखिला सुनिश्चित करे यही आशा, अपेक्षा व शुभकामना है। प्रवेश समिति को सहयोग दे रहे सभी अधिकारी, सदस्य, कर्मचारी साथ ही मीडिया के परिवार का सहयोग अतुलनीय है।"

ये भी पढ़ें : एयू प्रवेश : 25 नवंबर को होगी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इन-इन कोर्सेज की काउंसलिंग, जानें क्या है पूरी ख़बर

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD