एयू प्रवेश : जानिए 28 नवंबर की काउंसलिंग अपडेट व 29 नवंबर की काउंसलिंग की लिस्ट

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के काउंसलिंग का आज पाँचवा दिन रहा। पाँचवे दिन UGAT कोर्सेज के अंतर्गत BA व BCOM की काउंसलिंग हुई। BA के अंतर्गत UR व ST कैटेगरी के छात्र-छात्राओ को बुलाया गया था वही BCOM के अंतर्गत EWS, OBC, SC व ST कैटेगरी के छात्र-छात्राओ को बुलाया गया था।

ये भी पढ़ें : खुशखबरी : लैपटॉप योजना के लिए समाज सशक्तिकरण विभाग से इलाहाबाद विश्वविद्यालय को मिला लेटर, जानिए लेटर में क्या है ख़ास

28 नवंबर काउंसलिंग की अपडेट -

आज BCOM के अंतर्गत बुलाए गए टोटल 250 छात्र-छात्राओ में 109 छात्र-छात्राएँ उपस्थित होकर अपना नामांकन सुनिश्चित किए। BCOM के अंतर्गत EWS के 75, OBC के 24, SC के 8 व ST के 2 छात्र-छात्राओ ने दाखिला लिया। वही दूसरी ओर BA में बुलाए गए 600+ छात्र-छात्राओ में हमारी देर शाम तक सूचना के अनुसार 200+ एडमिशन हो चुके थे चूँकि एडमिशन प्रकिया रात 9 बजे के बाद तक भी चली इसलिए BA का स्पष्ट अपडेट नही मिल पाया है और कटऑफ पोर्टल पर काम के वजह से हमारी टीम भी यह अपडेट नही ले पायी। BA में छात्र-छात्राओ का रूझान काफी ज्यादे देखने को मिला है बाकि जो भी अपडेट कल मिलता है आपको बताया जाएगा।

ये भी पढ़ें : स्कॉलरशिप : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए है स्कॉलरशिप पाने का मौका, जानिए क्या है आवेदन की प्रक्रिया

29 नवंबर को इन इन कोर्सेज की काउंसलिंग -

मेन कैंपस में 29 नवंबर को BA के अंतर्गत UNRESERVED 200 व उससे ऊपर व ST के सभी छात्र-छात्राओ को बुलाया गया है। वही मेन कैंपस 29 नवंबर को BSC HOME के अंतर्गत UR 150 व उससे ऊपर, EWS 102 व उससे ऊपर, OBC 55 व उससे ऊपर, SC 110 व उससे ऊपर और ST 50 व उससे ऊपर के प्राप्तांक छात्राओ को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।

29 नवंबर को SPM काॅलेज में भी BA, BSC BIO, BSC MATHS, BCOM की काउंसलिंग है। AKDC काॅलेज में BCOM की काउंसलिंग है। RT काॅलेज में BA, BCOM के काउंसलिंग की सूचना है। इन तीनो काॅलेज मे कट ऑफ क्या है आप हमारे कटऑफ पोर्टल पर देख सकते है जो कि इसी वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध है या आप गूगल में Allahabad University Family Cuttoff Portal सर्च कर पहुंच सकते है।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD