इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश कार्य जोरों शोरों से चल रहा है और कई कोर्सेज में प्रवेश भी अंतिम चरण की ओर बढ़ चुका है इसी बीच कुछ अपडेट आ रही है LLB प्रवेश परीक्षा के परिणामों को लेकर , आइये जानते हैं क्या है अपडेट।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश भवन पर काउंसिलिंग प्रकिया आज भी काफी देर तक चली, इसी बीच LLB प्रवेश परिणाम पर अपडेट देते हुए प्रवेश निदेशक प्रोफेसर आई.आर सिद्दीकी जी ने बताया कि मैनुअल की प्रकिया संपन्न हो गयी है और रिजल्ट तैयार हो चुका है।
ये भी पढ़ें : स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका आज, जानिए डेट बढ़ने को लेकर क्या है ख़बर
कल जारी होगा LLB परिणाम -
प्रवेश निदेशक जी ने बताया कि प्रवेश परिणाम अब पूरी तरह तैयार है और कल यानी 1 दिसंबर को LLB का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। समय पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि अब रिजल्ट तैयार है तो कल रात के बजाय शाम तक ही रिजल्ट जारी हो जाएगा। BA की आज पहले चरण की आखिरी काउंसिलिंग थी इसलिए समय थोडा इधर उधर हो गया अन्यथा इसे आज ही जारी करने की योजना थी।
खैर परिणाम को लेकर जो भी अपडेट होगी आपको फटाफट मिलेगी हमारी इसी वेबसाइट पर साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल पर। देर न करिये हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ जाइये जिससे हर अपडेट आपको सबसे पहले मिल जाए।