इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति से अभी-अभी आज दोपहर रिजल्ट पर अपडेट लेते हुए पता चला कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने PGAT-1 के साथ-साथ LLB प्रवेश परीक्षा का भी मैनुअल चेकिंग शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें : खुशखबरी : लैपटॉप योजना के लिए समाज सशक्तिकरण विभाग से इलाहाबाद विश्वविद्यालय को मिला लेटर, जानिए लेटर में क्या है ख़ास
आज कल में सभी रिजल्ट लाने की योजना -
प्रवेश निदेशक प्रोफेसर आई.आर सिद्दीकी ने बताया कि PGAT-1 व LLB का रिजल्ट बाकी है। हम पूरे प्रयास में है आज और कल में दोनो रिजल्ट दे दें इसलिए सभी मैनुअल पर काम जारी हो चुका है। हम चाहते हैं कि सभी रिजल्ट नवंबर माह मे ही संपन्न हो जाए। आज शाम को PGAT-1 के रिजल्ट की तैयारी मे है LLB भी हो जाता है तो उसे भी कर देंगे। लेकिन स्पष्ट कहना मुश्किल है चूँकि ऑफलाइन काउंसिलिंग चल रही है तमाम चीजें वहाँ भी देखना पडता है पर हम आज PGAT-1 का निकालने के प्रयास मे है कि शाम को ही कर दिया जाए।
खैर जो भी अपडेट होगा आप हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा इसलिए सबसे महत्वपूर्ण है आपके लिए कि हमारे टेलीग्राम और वेबसाइट से अपडेट रहिए। हर खबर तेजी से आपके पास होगी।