एयू प्रवेश : कल 28 नवंबर को लगेगा प्रवेश भवन इलाहाबाद विश्वविद्यालय पर जमावड़ा, टीम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली करेगी कवरेज

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सबसे ज्यादा अगर किसी कोर्स की चर्चा होती है तो वह है B.A की और हो भी क्यों वैसे भी लोकतंत्र में जिसकी संख्या ज्यादे हो उसी की वर्चस्व होती है। चूँकि कल इलाहाबाद विश्वविद्यालय के व छात्र-छात्राओं के चहेते विषय BA की पहली काउंसिलिंग होनी है। सबसे ज्यादा भीड इसी कोर्स मे होती है इसीलिए हमने इस कोर्स के आगाज को जमावड़े का नाम दिया है।

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश : जानिए 27 नवंबर की काउंसलिंग अपडेट व 28 नवंबर की काउंसलिंग की लिस्ट

क्या खास है BA कोर्सेज में -

BA कोर्सेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सबसे ज्यादा विभाग व विषयों के साथ साथ छात्र-छात्राओं को शामिल करता है। ज्ञात हो कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस में सिर्फ BA की 4600 सीट्स है। जहाँ पिछली बार सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने 4200 नामांकन किया था। एकबार BA की काउंसलिंग का आगाज कल यानी 28 नवंबर से होने वाला है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार छात्र-छात्राओं का क्या रूझान रहता है।

ये भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : ऑफलाइन होंगी इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आगामी सभी परीक्षाएँ, जानें क्या होंगे नियम कानून

कटऑफ के साथ छात्र-छात्राओं का जुनून भी चढ़ा -

इस बार इलाहाबाद विश्वविद्यालय में रिकार्ड 90 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा मे हिस्सा लिया। परिणाम भी बहुत अच्छे रहे बताते चले कि इस बार 200+ अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या हजार पार है। इसी वजह से पहली कट ऑफ सामान्य श्रेणी की कटऑफ 210 फिर 200 फिर 194 हालाँकि अभी गिरेंगे परेशान होने की जरूरत नही है। बाकि कैटगरी के तो पूरे सीट अभी बाकी ही है।

ये भी पढ़ें : स्कॉलरशिप : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए है स्कॉलरशिप पाने का मौका, जानिए क्या है आवेदन की प्रक्रिया

टीम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फ़ैमिली से होइए रूबरू -

कल BA की इस काउंसिलिंग के आगाज या यूँ कहिए कि इस मेले मे हमारी ALLAHABAD UNIVERSITY FAMILY भी पहुंचेगी व वहाँ छात्र-छात्राओं से बातकर उनका अनुभव व उत्सुकता जानने का प्रयास करेगी। कार्यक्रम में बतौर वक्ता के रूप मे सीनियर एडमिन राहुल पांडेय रश्की, कार्यक्रम संयोजन एडमिन अभिनव मिश्र व बतौर होस्ट एडमिन प्रत्युश रौनक आपसे रूबरू होंगे। हमारी टीम सुबह  11 बजे प्रवेश भवन के मुख्य गेट के जस्ट अंदर आपसे मिलेगी।

तमाम शुभकामनाओं के साथ आपका इंतजार रहेगा

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD