UP Free Laptop Yojana 2021 : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों को निःशुल्क लैपटॉप वितरण करने की घोषणा के बाद से प्रदेश के विद्यार्थियों में इस बात को लगतार उहापोह की स्थिति बनी हुई है और विद्यार्थियों को समझ ही नही आ रहा है कि कैसे और कब उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। खैर लैपटॉप , टैबलेट और स्मार्टफोन योजना पर हम पहले ही तमाम खबरें आपको दे चुके हैं जिसे आप इस वेबसाइट पर पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें : यूपी फ्री लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट पाने के चक्कर में हो रहा बड़ा स्कैम, जानिए कैसे बचें धोखाधड़ी से
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों और आगामी नवप्रवेशी विद्यार्थियों के मन में भी लैपटॉप योजना को लेकर तमाम शंकाएं बनी हुई हैं। इन शंकाओं के समाधान हेतु हमारी टीम ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति के एकेडमिक सलाहकार से इस मुद्दे पर सम्पर्क किया और उन्होनें जो बताया वह फिलहाल चिंता की बात है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए है ख़ास खबर -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति के एकेडमिक सलाहकार से हुई बात में उन्होनें बताया कि इस योजना का लाभ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को नही मिलेगा क्यों कि यह योजना राज्य सरकार द्वारा चलाई गई है और अंत्योदय श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए है। इसका लाभ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को नही मिलेगा क्यों कि यह केंद्रीय विश्वविद्यालय है। उन्होनें यह भी बताया कि राज्य विश्वविद्यालय और प्रदेश सरकार के अन्तर्गत आने वाले कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ही इसका लाभ मिलेगा।
आपको बताते चलें कि कुछ समय पूर्व ही प्राचार्य सी.एम.पी कॉलेज , प्राचार्य ए.डी.सी कॉलेज और डीन कला संकाय ने भी नोटिस जारी किया था कि ऐसी कोई सूचना उनके पास नही आई है।
इविवि विद्यार्थियों के लिए सकारात्मक बात -
एकेडमिक सलाहकार महोदय ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार अगर इस योजना में संशोधन करती है और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए भी इस योजना के रास्ते खोलती है तो जरूर इस योजना का लाभ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिलेगा। जो भी फैसला लेना है वह राज्य सरकार के ही हाँथ में है।
ये भी पढ़ें : एयू : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021, क्या है प्रवेश भवन से आज सोमवार की अपडेट