इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के काउंसलिंग का आज चौथा दिन रहा। चौथे दिन UGAT कोर्सेज के अंतर्गत BCOM व BSC MATH की काउंसलिंग हुई। BSC MATH के अंतर्गत UR कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था वही BCOM के अंतर्गत OBC, SC व ST कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था।
27 नवंबर काउंसलिंग की अपडेट -
आज BCOM के अंतर्गत बुलाए गए टोटल 200 छात्र-छात्राओं में 98 छात्र-छात्राएँ उपस्थित होकर अपना नामांकन सुनिश्चित किए। BCOM के अंतर्गत OBC के 78, SC के 18 व ST के 2 छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया। वही दूसरी ओर BSC MATH में बुलाए गए 250 छात्र-छात्राओं में 117 छात्र-छात्राएँ उपस्थित होकर अपना नामांकन सुनिश्चित किए। BSC MATH के अंतर्गत UNRESERVED के 117 छात्र-छात्राओं ने अपना दाखिला कराया। आज का रूझान ओवरऑल 50 प्रतिशत के नीचे रहा।
ये भी पढ़ें : खुशखबरी : लैपटॉप योजना के लिए समाज सशक्तिकरण विभाग से इलाहाबाद विश्वविद्यालय को मिला लेटर, जानिए लेटर में क्या है ख़ास
28 नवंबर को इन इन कोर्सेज की काउंसलिंग -
मेन कैंपस में 28 नवंबर को BA के अंतर्गत UNRESERVED 210 व उससे ऊपर व ST के सभी छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है। वही मेन कैंपस 28 नवंबर को BCOM के अंतर्गत EWS 158 व उससे ऊपर, OBC 157 व उससे ऊपर, SC 126 व उससे ऊपर और ST 68 व उससे ऊपर के प्राप्तांक छात्र-छात्राओं को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।